Rohit Sharma: हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में 4-1 से कब्ज़ा जमाया. इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड पर पहले टेस्ट मैच के बाद दबाव बनाया. हालांकि सीरीज़ जीतने के बाद रोहित शर्मा की टेंशन कम नहीं हुई है बल्कि उनकी परेशानी में इज़ाफा हुआ है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिक में भारत के सबसे बड़े दुश्मन देश ने अंक तालिका में छलांग लगाकर हिटमैन की परेशानी बढ़ा दी है.
Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 4-1 से कब्जा जमाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में नंबर 1 पर कब्ज़ा जमा लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर नंबर 2 पर पहुंच गई है.
ऐसे में पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में दोनों देश आपस में भिड़ते नज़र आए, जो रोहित के लिए किसी बड़ी टेंशन से कम नहीं है. अंक तालिका की बात करें तो इस वक्त भारत 68.51 पीसीटी अंक के साथ पहले पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 पीसीटी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का खराब रिकॉर्ड
बीते वर्ष भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम ने बुरी तरीके से घुटने टेक दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा बीते वर्ष, 2 आईसीसी फाइनल गंवा चुके हैं. टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारत ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाई था और इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हार का स्वाद चखाया था.
अंक तालिक के मुताबिक एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भिड़ सकते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये किसी अग्नीपरिक्षा से कम नहीं होने वाला है.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 28 रनो से गंवाने के बाद शानदार वापसी की.टीम ने सभी 4 मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम किया. इस सीरीज़ मे 5 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें रजत पाटीदार, सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल रहे. पाटिदार के अलावा बाकी 4 खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब'