World Cup 2023: वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाला है. भारत सहित टॉप 8 टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. शेष 2 स्थान के लिए 10 टीमों के बीच जिंबाब्वे में क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. क्वालिफायर में कई भारतीय खिलाड़ी अलग अलग देशों से खेल रहे हैं. इसमें से एक हैं सुशांत मोडानी जो अमेरिका की तरफ से खेल रहे हैं और अमेरिका की बड़ी हार का कारण बन गए हैं. आईए नजर डालते हैं सुशांत मोडानी के प्रदर्शन पर ...
आयरलैंड के खिलाफ हार का कारण बने
क्वालिफायर में आयरलैंड और अमेरिका के बीच 30 जून को खेले गए मुकाबला में सुशांत मोडानी की अर्धशतकीय पारी अमेरिका की हार का कारण बन गई. 34 वर्षीय सुशांत मोडानी अमेरिका के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने वनडे मुकाबले में बेहद धीमी पारी खेली जिसकी वजह से अमेरिका बड़ा स्कोर नहीं बना सका और उसे आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस बल्लेबाज ने 93 गेंदों पर महज 55 रन बनाए.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. अमेरिका की टीम 42.4 ओवरों में सिर्फ 196 के स्कोर पर सिमट गई. 197 के लक्ष्य को हासिल करने में आयरलैंड को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और 34.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर उसने अमेरिका पर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. सबसे ज्यादा 58 रन पॉल स्टर्लिंग ने बनाए.
सुशांत मोडानी का प्रदर्शन
सुशांत मोडानी ने विश्व कप क्वालिफायर्स (World Cup 2023) में अमेरिका के लिए 5 मैच खेले हैं. 5 मैच की 5 पारियों में उनके बल्ले से महज 117 रन निकले हैं. अमेरिकी टीम ने उनपर काफी भरोसा करते हुए प्लेइंग XI में शामिल किया था और ओपनिंग की जिम्मेदारी दी थी लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया. इससे अमेरिका के विश्व कप के अंतिम 10 टीमों में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लगा.
ये भी पढ़ें- पहले भारत से की गद्दारी फिर RCB को भी दिया धोखा, अब इस विदेशी टीम में डेब्यू करने जा रहा है यह भारतीय खिलाड़ी