भारतीय टीम (Team India) ने क्रिकेट जगत को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब रोशन किया है। भारत का हर युवा खिलाड़ी इन्हीं के नक्शेकदम पर चलने की ख्वाहिश के साथ अपना क्रिकेट करियर शुरू करता है।
लेकिन हर किसी के लिए भी इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं होता। इसलिए वे दूसरे देशों की टीम का रुख कर लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने भारतीय टीम (Team India) को छोड़ अमेरिका का हाथ थामा और वहां अब कप्तानी कर रहा है।
Team India को साथ छोड़ अमेरिका के लिए खेल रहा है भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिम्बाब्वे में विश्वकप के क्वालीफ़ाई मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच हरारे में यूनाइटेड स्टेट्स का सामना वेस्टइंडीज से हुआ। जिसमें अमेरिका टीम की कमान भारतीय मूल के मोनांक पटेल के हाथों में सौंपी गई।
किसी भारतीय खिलाड़ी का अन्य देश की कप्तानी करने बहुत ही बड़ी बात है। मोनांक पटेल का जन्म गुजरात के आनंद नामक गांव में हुआ था। लेकिन कुछ साल बाद ही उन्हें अमेरिका के लिए रवाना होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने खेलना जारी रखा और साल 2019 में उन्होंने अमेरिका के लिए डेब्यू किया।
Team India का इसलिए छोड़ा साथ
मोनांक पटेल ने साल 2019 में यूनाइटेड अरब एमिरेटस के खिलाफ टी20 मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट टीम में जगह मिली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफाइंग राउन्ड के लिए उन्हें अमेरिका का कप्तान बनाया गया। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 44 एकदिवसीय मैच में 34.25 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1370 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक जड़े। जबकि टी20 इंटरनेशनल के 8 मैच में उन्होंने 148 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 18.5 का रहा।
यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, टीम इंडिया के लिए अब टेस्ट खेलेंगे हार्दिक पांड्या