Team India: भारतीय टीम की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का होता है. 140 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश की प्लेइंग XI में शामिल होना बेहद कठिन है. इसलिए चंद खिलाड़ियों का टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का सपना तो पूरा हो पाता है लेकिन अधिकांश का नहीं होता.
यही वजह है कि बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले क्रिकेटर दूसरे देश का रुख कर लेते हैं और उस देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. भारत के भी कई क्रिकेटर मौजूदा दौर में दूसरे देश की तरफ से खेल रहे हैं. इन्हीं में एक ऐसा भी क्रिकेटर है जो ओमान टीम की तरफ से खेल रहा है.
ओमान की तरफ से खेलते हैं जतिंदर सिंह
ओमान क्रिकेट टीम क्रिकेट की दुनिया में धीरे धीरे अपने पांव जमा रही है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं जतिंदर सिंह (Jatinder Singh). पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले जतिंदर सिंह ओमान क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी हैं और इस टीम के अंतराष्ट्रीय स्तर पर उदय में अपनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. 34 साल के जतिंदर सिंह अपने 2003 में अपने 3 भाई बहनो के साथ ओमान चले गए और फिर वहीं बस गए.
2015 में डेब्यू
जतिंदर ने ओमान क्रिकेट टीम के लिए 2015 में टी 20 में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने अपने करियर में अबतक 33 वनडे और 39 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 985 रन और टी 20 में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 875 रन बनाए हैं.
गब्बर का स्टाईल मशहूर
जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) भारतीय क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. शिखर धवन से ये क्रिकेटर इतना प्रभावित है कि जब भी कोई बड़ी पारी खेलते हैं या फिर ओमान की टीम जीत दर्ज करती है तो वे शिखर धवन की स्टाईल कॉपी करते हैं. यहां ये भी बता दें कि ओमान में क्रिकेटर्स को उतना पैसा नहीं मिलता जितना भारतीय क्रिकेटरों को इसलिए टीम के खिलाड़ी नौकरी के साथ साथ खेल के अपने शौक को जिंदा रखते हैं. जतिंदर सिंह भी उन्हीं में से एक हैं.