2019 से 2023 तक के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल हुआ घोषित, इन 4 साल में भारत खेलेगा 158 अन्तर्राष्ट्रीय मैच
Published - 11 Dec 2017, 11:59 AM

टीम इंडिया एफटीपी यानी फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार 2019 से लेकर 2023 तक 158 इंटरनेशनल मैच मैदान पर खेलती नजर आएगी. बीसीसीआई की रिपोर्टस के मुताबिक भारत को 37 टेस्ट, 67 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेलने
हैं.
वैसे हमेशा से ही ये चर्चा का विषय रहा है कि भारत कितने मैच विदेश में खेलता है और कितने घर में खेलता है. इस मुद्दे के अलावा खिलाड़ियों पर वर्कलोड़ यानी की ज्यादा क्रिकेट होने पर भी सवाल उठाया गया.
हम आपको बता दें कि इन 4 सालों में टीम इंडिया 85 इंटरनेशनल मुकाबले घर में खेलेगा, जबकि 74 मैच विदेशी धरती पर होगें. अगर टेस्ट मैचों की बात की जाए तो भारत 19 मैच घरेलू पिचों पर और 18 मैच विदेशी मैदानों पर खेलेगा.
जबकि एकदिवसीय मैच भी 38 घर में और 29 बाहर, इसके अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में टीम 28 मैच घर में और सिर्फ 2 मैच देश के बाहर खेलती नज़र आएगी.
ये पूरा का पूरा शेड्यूल सिगांपुर में हुई आईसीसी की एक्जक्यूटिव मीटिंग की बैठक में बनाया गया. वैसे इस साल भी भारत को 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका के साथ दौरे की शुरूआत करनी है और उसके बाद एशिया कप और फिर आईपीएल के मैच भी खेलने हैं. जिसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है.
इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज की भी इच्छा जताई है. इस सीरीज़ में दोनों टीमें 3 टेस्ट , 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलेगीं. इन सब के बावजूद बातें तो ऑस्ट्रेलिया और जिंब्वाबे के साथ भी 2018-19 में घरेलू सीरीज़ की हो रही हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 वनडे और 2 टी20 जबकि जिम्बाबावे के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ होगी.
Tagged:
SOUTH AFRICA ipl icc bcci test cricket