WTC Points Table: इंग्लैंड को 4-1 से रौंदकर भारत बना नंबर-1, अब इस पुराने दुश्मन से फाइनल में होगी भिड़ंत

Published - 09 Mar 2024, 10:21 AM

India became number 1 in WTC Points Table by defeating England 4-1 know the condition of the rest of...

WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। पहले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी की और 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया। वहीं, सीरीज के चार मैच जीत जाने के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में काफी फेरबदल हुए हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं अंक तालिका (WTC Points Table) के हाल के बारे में....

भारत की जीत के बाद WTC Points Table में हुआ फेरबदल

WTC Points Table

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की। पहला मैच गंवा देने के बाद अंतिम चार मैच टीम इंडिया के नाम रहे। इसी के साथ भारत ने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका (WTC Points Table) में शीर्ष पर काबिज हो गई है। दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड पहले पायदान पर पहुंच गई थी।

लेकिन अब धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल के नौ में से छह टेस्ट मैच जीत जाने के बाद भारत का अंक प्रतिशत (पीसीटी) 68.51 हो गया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की स्थिति काफी बुरी हो गई है। इस समय वह आठवें स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा अलावा न्यूजीलैंड काफी अच्छी स्थिति में है। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका का हाल बेहद खराब है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs ENG: भारत ने धर्मशाला टेस्ट सीरीज में की शानदार जीत दर्ज

गौरतलब है कि टीम इंडिया को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना करना है। जबकि उसके साइकल का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ होगा। बता दें कि इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में स्लो ओवर रेट के कारण 19 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। हालांकि बात करें फाइनल की तो अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रहती है और ऑस्ट्रेलिया का विनिंग पर्सेंटेज अच्छा रहता है तो एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच फाइनल में भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

बात की जाए मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 218 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 477 रन बनाने में सफल रही और बड़ी बढ़त हासिल की। हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड 195 रन बनाने ही ऑलआउट हो गई। इसके चलते उसको एक पारी और 64 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। वहीं, टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की।

टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक पीसीटी
भारत 9 6 2 1 74 68.51
न्यूजीलैंड 5 3 2 0 36 60.00
ऑस्ट्रेलिया 11 7 3 1 78 59.09
बांग्लादेश 2 1 1 0 12 50.00
पाकिस्तान 5 2 3 0 22 36.66
वेस्टइंडीज 4 1 2 1 16 33.33
दक्षिण अफ्रीका 4 1 3 0 12 25.00
इंग्लैंड 10 3 6 1 21 17.50
श्रीलंका 2 0 2 0 0 0.00

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team team india WTC Points Table Rohit Sharma Ind vs Eng australia cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर