New Update
IND vs ZIM:भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारतीय कप्तान शुभमन गिन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने औसतन प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज गति के साथ रन बनाए. भारत ने 20 ओवर के बाद 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 159 रन बनाए.
IND vs ZIM:भारतीय टीम ने बनाए थे 182 रन
- भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शुरुआत अच्छी दिलाई. जायसवाल ने 27 गेंद में 36 रनों की पारी खेली, जबकि गिल ने 49 गेंद में 66 रन बनाए.
- आज अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला. उन्होंने 9 गेंद में 10 रन बनाए. चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद में 49 रनों की पारी खेली थी.
- उन्होंने 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. इसके अलावा संजू सैमसन ने 7 गेंद में 12 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 1 गेंद में 1 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर के बाद 182/4 बनाए थे.
IND vs ZIM:ज़िम्बाब्वे ने किया निराश
- 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की ओर से वेस्ले मधेवेरे और तदिवानाशे मरुमानी ने निराश किया. दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
- मधेवेरे ने 2 गेंद में 1 रन बनाए, जबकि मरुमानी ने 10 गेंद में 13 रनों की पारी खेली थी.ब्रायन बेनेटे ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए खासा निराश किया. उन्होंने 5 गेंद में 4 रन बनाए.
- पांचंवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान सिंकदर रज़ा अच्छे इंटेट में दिख रहे थे. मैदान पर उन्होंने कुछ अक्रामक शॉट खेले. लेकिन अंत में उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने अपने जाल में फंसा लिया. उन्होंने 16 गेंद में 15 रन बनाए थे.
IND vs ZIM: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
- ज़िम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज़ों का प्रदर्शन औसतन रहा. कोई भी गेंदबाज़ आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. ज़िम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिंकदर रज़ा ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया, जबकि ब्लेसिंग मुज़रबानी ने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर 2 विकेट झटके.
- भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया. उनके अलावा खलील अहमद को 1 सफलता मिली
ये भी पढ़ें: गंभीर के आने से चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, इस सीरीज में हेड कोच ने कराई वापसी