IND vs WI: टीम इंडिया के शेरो ने ढाई दिन में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया, WTC टेबल के इस स्थान पर बनाई जगह
Published - 04 Oct 2025, 01:45 PM | Updated - 04 Oct 2025, 01:47 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कैरेबियन टीम (IND vs WI) के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन वह पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सके।
इसके बाद भारत (IND vs WI) ने अपनी पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और उप कप्तान रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत 448/5 पर पारी को घोषित कर दिया। तीसरे दिन दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज 146 रन पर ढेर हो गई। चेज एंड कंपनी को इस मैच में पारी और 140 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
IND vs WI: दूसरी पारी में फ्लॉप रही वेस्टइंडीज
पहली पारी में 162 रन पर ढेर होने वाली वेस्टइंडीज से दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को एक बार फिर निराश किया। पहली पारी में भारत से 286 रन से पिछड़े के बाद इंडीज बल्लेबाजों से संभलकर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन टीम ने पहली पारी की तरह की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी की।
टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल (8) और जॉन कैंपबेल (14) एक बार फिर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में फेल रहे। वहीं, ब्रैंडन किंग (5) और कप्तान रोस्टन चेज (1) भी बड़ा कमाल नहीं दिखा सके।
हालांकि, एलिक अथानाजे (38) और जस्टिन ग्रीव्स (25) ने कुछ समय के लिए कैरेबियन बल्लेबाजों के विकेटों के पतन पर ब्रेक जरूर लगाया, लेकिन वह भी अधिक समय तक टीम की हार को नहीं टाल सके और अंत में वेस्टइंडीज की पारी 146 रनों पर सिमट गई।
दूसरी पारी में जडेजा ने झटके चार विकेट
पहली पारी में नाबाद शतक ठोकने वाले उप कप्तान रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में गेंद से भी काफी असरदार साबित हुए। दूसरी पारी में जडेजा ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया।
वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक सफलता प्राप्त की। पहली पारी की तरह की दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और उनके सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाज सिर्फ संघर्ष करते ही नजर आए।
भारत ने बनाए थे 448 रन
इससे पहले भारत (IND vs WI) ने अपनी पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 448 रन का स्कोर खड़ा किया था। पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की थी। लेकिन 36 के निजी स्कोर पर यशस्वी पवेलियन लौट गए। इसके बाद साईं भी बड़ा कमाल नहीं दिखा सके और सात रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की थी। इसमें कप्तान गिल ने 100 गेंदों पर 50 रन बनाकर कैच आउट हो गए। जबकि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और उप कप्तान रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक पूरा किया। केएल ने 100 रन बनाए तो जुरेल के बल्ले से 125 रन की पारी देखने को मिली।
वहीं, उप कप्तान जडेजा नाबाद 104 रन बनाकर वापस लौटे। टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन बिना एक भी गेंद खेले 448 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था, उस समय भारत (IND vs WI) के पास 286 रन की बढ़त थी। पहली पारी में रोस्टन चेज ने दो विकेट, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन और खारी पीयर ने एक-एक सफलता प्राप्त की थी।
ऐसी रही थी वेस्टइंडीज की पहली पारी
इससे पहले वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनके बल्लेबाज इस टॉस का लाभ नहीं उठा सके। अहमदाबाद की फ्रेश पिच पर पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम (IND vs WI) पहली पारी में निरंतर काल पर विकेट गंवाती रही और अंत में आकर 162 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए थे तो शाई होप के बल्ले से 26 रन निकले थे। जबकि कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन बनाए थे। बता दें कि, इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे।
भारत की ओर से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए थे तो बुमराह ने 3 विकेट चटकाए थे। जबकि, कुलदीप यादव ने दो विकेट और सुंदर ने एक विकेट चटकाया था।
अंक तालिका में भारत इस स्थान पर
वेस्टइंडीज (IND vs WI) को पारी और 140 रन के बड़े अंतर से हराकर भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की ताजा अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
भारत ने इस साइकिल में अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उन्हें जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
जबकि उनका जीत प्रतिशत 55.56 का है। वहीं, 66.67 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका दूसरे और 100 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर मौजूद है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर