IND vs PAK: भारत के आगे बेबस पाकिस्तान, अरुंदती-हरमन ने कर डाला परेशान, T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की पहली जीत

Published - 06 Oct 2024, 01:22 PM

IND vs PAK
भारत के आगे बेबस पाकिस्तान, अरुंदती-हरमन ने कर डाला परेशान, T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की पहली जीत

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टक्कर हुई। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने इस भिड़ंत की मेजबानी की। टॉस जीतकर फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम के स्कोरबोर्ड को 105 रन पर ही रोक दिया। जवाब में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 108 रन का स्कोर हासिल कर 6 विकेट से मुकाबला जीता। इसके साथ ही टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।

IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों ने लगाई पाकिस्तान की क्लास

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की छठी गेंद पर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। गुल फ़िरोज़ा बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गई, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और देखते ही देखते पाकिस्तान ने 41 रन के स्कोर पर अपनी चार विकेट खो दी। किसी भी बल्लेबाज के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई, जिसके चलते टीम स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 105 रन ही लगा सकी।

अरुंधती रेड्डी की गेंदबाजी ने मचाई तबाही

इस दौरान सिदरा अमीन (8), ओमाइमा सोहेल (3) और आलिया रियाज़ (4) सिंगल डिजिट का स्कोर बनाकर आउट हुई। जबकि मुनीबा अली ने 17 रन, फातिमा सना ने 13 रन और सैयदा अरुब शाह ने 14 रन बनाए। निदा डार पाक टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उनके बल्ले से 34 गेंदों में 28 रन निकले। भारत की ओर अरुंधती रेड्डी ने तीन सफलताएं हासिल की। श्रेयंका पटेल ने दो विकेट झटकी। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा ने 1-1 विकेट लिया।

बैक टू बैक दो विकेट लेकर फातिमा सना ने बनाया भारत पर दबाव

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 18 रन के स्कोर पर ही अपनी उपकप्तान स्मृति मांधना का विकेट खो दिया। वह 16 गेंदों में 7 रन बना पाई। वहीं, शेफाली वर्मा (32) ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 60 के पार पहुंचाने में मदद की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 11.5 ओवर में ओमाइमा सोहेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शेफाली वर्मा अपना विकेट गंवा बैठे।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 23 रन जड़कर पवेलीयन लौट गई। 16वें ओवर में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने बैक टू बैक दो विकेट लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष (0) को अपना शिकार बनाया। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रन की साझेदारी कर टीम के नाम शानदार जीत लिख दी। उनकी दीप्ति शर्मा के साथ 24 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अंत में सजीवन सजना ने चौका जड़कर मुकाबला खत्म किया।

यह भी पढ़ें: न रोहित न बुमराह, Hardik Pandya की कप्तानी से छुट्टी होते ही ये खिलाड़ी बनेगा MI का नया बादशाह, नीता अंबानी सौंपेगी कैप्टेंसी

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 को लेकर मिला बड़ा अपडेट, इस देश को सौंपी गई मेजबानी की जिम्मेदारीशिवम दुबे का कटा IND vs BAN टी20 सीरीज से पत्ता, इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

Tagged:

IND vs PAK harmanpreet kaur IND vs PAK 2024 Renuka Singh smriti madhana