IND vs PAK: एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, 6 विकटों से जीत दर्ज कर सुपर-4 में की एंट्री
Published - 21 Sep 2025, 11:59 PM | Updated - 22 Sep 2025, 12:00 AM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का धमाकेदार मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पक्ष में सिक्सा गिरा, और बिना देरी किए उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया।
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान (IND vs PAK) की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की बदौलत वह 20 ओवर में 171 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, उप कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे यह स्कोर भी भारत के लिए काफी छोटा साबित हुए। इस मैच को भारत (IND vs PAK) ने काफी आसानी से 6 विकेट से जीत लिया।
IND vs PAK: अभिषेक-गिल पारी ने निकाला पाकिस्तानों की दम
सुपर-4 के पहले मुकाबले में 171 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को उप कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत देने में काफी अहम भूमिका निभाई। अभिषेक ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में टीम का खाता खोला।
उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद को ही दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर दिया। इसके बाद उनकी जोड़ीदार शुभमन गिल भी रंग में आने लगे। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 105 रन की शतकीय साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रख दी थी।
हालांकि, गिल 28 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेलकर फहीम अशरफ की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन उससे पहले गिल अपना काम कर चुके थे। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान सूर्या शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने भारत को आसानी से जीत की दहलीज पार करवा दी।
लेकिन, अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत (IND vs PAK) ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक आसान जीत हासिल कर ली। अभिषेक ने इस मैच में 39 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने बनाए 171 रन
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। इस मैच में पाकिस्तान अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन फखर जमान (15) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने मोर्चा संभाला।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 72 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, अभिषेक शर्मा के सुपर हिट कैच ने अयूब की पारी को 21 के निजी स्कोर पर समाप्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान निरंतर काल पर अपने विकेट गंवाता रहा, लेकिन फरहान लगातार एक छोर से भारतीय गेंदबाजों में प्रहार करते रहे।
इस मैच में फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और तीन सिक्स थे, लेकिन दुबे की गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गए। फरहान का विकेट गिरने के बाद कुछ समय तक पाकिस्तानी रन गति पर अचानक से ब्रेक लग गया, लेकिन अंत में फहीम अशरफ ने आकर 8 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए, जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर में 171/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा
भारत की फील्डिंग ने किया निराश
पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की फील्डिंग काफी साधारण नजर आई। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने शून्य के स्कोर पर साहिबजादा फरहान को जीवनदान दे दिया। अभिषेक ने फरहान के दो कैच छोड़े, जबकि 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब का आसान कैच छोड़ दिया।
वहीं, टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल की फील्डिंग भी आज कुछ खास नहीं रही। शानदार क्षेत्ररक्षक माने जाने वाले शुभमन गिल ने 19वें ओवर में फहीम अशरफ का आसान कैच टपका दिया था।
हालांकि, इतने जीवनदान मिलने के बावजूद पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 171 रन पर ही ठहर गई। इस मैच में भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि कुलदीप यादव-हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली।
गिल ने उड़ाई हारिस की नींद
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में एक बार फिर तकरार देखने को मिली। यह वाक्या उस समय घटा जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे। इस गेंद पर गिल जोरदार चौका जड़ते हैं, और फिर हारिस नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अभिषेक शर्मा से कुछ कहते हैं।
इसपर गिल ने तुरंत पलटकर हारिस को जवाब दिया, जिसके बाद मैदान पर गर्मा-गर्मी देखने को मिली। हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर गाजी सोहेल ने बीच में आकर मामले को शांत करवाया। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान (IND vs PAK) के पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी भी मैच में अभिषेक से बातचीत करके नजर आए थे, जिसपर अभिषेक ने भी उनको उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर