IND vs PAK: चट्टान की तरह खड़े रहे तिलक वर्मा, तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारत को दिलाई खिताबी जीत, पाकिस्तान के हाथ लगी 5 विकेट से हार

Published - 29 Sep 2025, 12:04 AM | Updated - 29 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के ऐतिहासिक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली दफा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे भारत ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत लिया।

इस मुकाबले में भारत (IND vs PAK) के कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पाकिस्तानी पारी को 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दिया। इसके बाद 147 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (IND vs PAK) ने संजू सैमसन, तिलक वर्मा और शिवम दुबे की यादगार पारियों की बदौलत यह मैच अपने पक्ष में कर लिया। वहीं, एशिया कप 2025 में भारत की यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है।

IND vs PAK: फाइनल में वर्मा ने लगाया जीत का ‘’तिलक’’

एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने के लिए भारत (IND vs PAK) को 120 गेंदों पर 147 रन का लक्ष्य करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में इन फॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे और उप कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके।

एक समय भारत (IND vs PAK) ने अपने टॉप 3 विकेट केवल 20 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन नंबर चार पर उतरे संकटमोचक तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। एक समय मुश्किल में नजर आ रही टीम इंडिया को तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर बाहर निकाला।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर शानदार 57 रन की साझेदारी की, लेकिन अबरार अहमद की गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश में संजू 24 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, तिलक वर्मा ने एक छोर संभालकर रखा और 41 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।

जबकि उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रनों का योगदान टीम की जीत में दिया। इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 60 रन बनाए।

लेकिन वह भारत को जीत दिलाने से पहले आउट हो गए। जबकि टीम इंडिया का विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से निकला। उन्होंने हारिस रऊफ की गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

पाकिस्तान ने बनाए थे 146 रन

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से भिड़ रही पाकिस्तान (IND vs PAK) को साहिबजादा फरहान और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने 58 गेंदों पर 84 रन की शानदार शुरुआत दी थी। इस दौरान फरहान मे 38 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली।

फरहान का आउट होने के बाद सैम अयूब और फखर जमान ने 19 गेंदों पर 29 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को 100 के पार पहुंचा, लेकिन सैम का विकेट गिरते ही पाकिस्तानी एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे।

पाकिस्तान (IND vs PAK) ने अपना दूसरा विकेट 113 रन के स्कोर पर गंवाया था, जबकि 146 के स्कोर पर पूरी पाकिस्तानी टीम ढेर हो गई थी। यानी उन्होंने अपने अंतिम 8 विकेट केवल 33 रन के अंदर गंवा दिए थे। यही कारण है कि एक समय विशालकायस स्कोर की तरफ बढ़ रही पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 146 रन पर ऑलराउट हो गई।

VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने इस अंदाज में लिया हरिस रऊफ से पिछले मैच बदला, सरेआम कर डाली बेइज्जती

कुलदीप की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी

एक समय बड़े स्कोर की तरफ से तेजी से बढ़ रही पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम बीच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव आ गए। इस मैच (IND vs PAK) में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

कुलदीप ने सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ के चार बड़े विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था वहीं, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने विकेट कॉलम में दो-दो विकेट आए थे, जिसके चलते पूरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।

"ये क्या ड्रामा है", पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या-अभिषेक हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सुनाई खूब खरी-खोटी, मीम्स की आई बाढ़

Tagged:

india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 IND vs PAK Final
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।