20वीं रैंक के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम का बनाया मजाक, विकेटों के लिए तरसे गेंदबाज, भारत की हुई 21 से जीत

Published - 20 Sep 2025, 12:03 AM | Updated - 20 Sep 2025, 11:34 PM

Ind vs Oman

Ind vs Oman: एशिया कप 2025 के 12वें मैच में भारतीय टीम ने ओमान क्रिकेट टीम को लीग चरण के आखिरी मुकाबले में 21 रन से हराकर सुपर चार में धमाकेदार एंट्री कर ली है। अबू धाबी के शेख जयाद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Ind vs Oman) ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए थे। 189 रन का पीछा करने उतरी ओमान (Ind vs Oman) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 167/4 रन ही बना सकी। यह ओमान की बैक टू बैक तीसरी हार तो टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी है।

Ind vs Oman बल्लेबाजी में फिर रही खामियां

भारत (Ind vs Oman) की मजबूत गेंदबाजी के सामने 189 रन का पीछा करने उतरी ओमान की टीम एक बार फिर स्लो स्ट्राइक रेट का शिकार हुई। पहले विकेट के लिए कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया। इस मैच में कप्तान जतिंदर 33 गेंदों पर 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर क्लीन बोल्ड हो गए। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.96 का था।

कप्तान का विकेट गंवाने के बाद करीम ने और हम्मद मिर्जा ने कमान संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी, लेकिन अपनी टीम को वह जीत नहीं दिला सके। हम्मद मिर्जा और आमिर करीम ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

जहां करीम ने 46 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं, मिर्जा ने 33 गेंदों पर तेज तर्रार 51 रन की पारी खेली। इन दोनों ने एक समय लगभग टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन शुरुआत में स्लो बल्लेबाजी टीम (Ind vs Oman) की हार का सबसे बड़ा कारण बनी।

हालांकि, 20वीं रैंक वाली ओमान के बल्लेबाजों ने विश्व की नंबर एक टी20 टीम के गेंदबाजों के सामने साहसपूर्वक बल्लेबाजी की। इस मैच में कप्तान सूर्या ने 8 गेंदबाजों का यूज किया था, जिसमें हार्दिक, अर्शदीप, हर्षित और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटका था।

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया का एक्सपेरिमेंट

इससे पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया (Ind vs Oman) की शुरुआत ओमान के खिलाफ कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल दूसरे ओवर में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल को ओमान के लेफ्ट आर्म पेसर शाह फैजल ने क्लीन बोल्ड मारा।

इसके बाद अभिषेक और संजू ने दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों पर तेज तर्रार 66 रन बनाए, लेकिन 38 के निजी स्कोर पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा विकेट के पीछे आउट हो गए।

अभिषेक ने 38 रन बनाने के लिए सिर्फ 15 गेंदें खेलीं। इसके बाद बल्लेबाजी में प्रमोट किए गए हार्दिक पंड्या 1 रन ही बना सके। वह रन आउट हुए। चौथे विकेट के लिए संजू ने अक्षर पटेल के साथ 23 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी। ओमान (Ind vs Oman) के खिलाफ अक्षर ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए।

वहीं, टूर्नामेंट में दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरे शिवम दुबे 5 रन ही बना सके। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई, और 45 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक ने 18 गेंदों पर 29 रन की जडे़।

हैरान करने वाली बात यह रही कि कप्तान सूर्या इस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, जबकि उनके अलावा सभी भारतीय बल्लेबाजों (Ind vs Oman) को बैटिंग का मौका मिला।

ओमान के खिलाफ मैच से पहले सूर्या ने किया रोहित शर्मा को याद, कहा: "मैं उनके जैसा हो गया हूँ..."

ओमानी गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा

भारत की मजबूत बल्लेबाजी के सामने ओमान के गेंदबाजों ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित कर दी। इस मैच में ओमान (Ind vs Oman) की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैजल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। इस दौरान फैजल ने एक मेडन ओवर भी फेंका था।

वहीं, जितेन रामानंदी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 सफलता हासिल की। जबकि अनुभवी ओमानी स्पिनर आमिर कलीम ने 3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं, भारत के दो बल्लेबाज (हार्दिक, अर्शदीप) रन आउट हुए। इस मैच में न सिर्फ ओमान की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, बल्कि उनकी गजब की फील्डिंग ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

“ये सबसे बड़ा फ्रॉड है...” ओमान के खिलाफ सस्ते में आउट हुए शुभमन, फैंस का भड़का गुस्सा, जमकर किया ट्रोल

Tagged:

Suryakumar Yadav Oman Cricket Team Asia Cup 2025 India vs Oman
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 56 रन बनाए।

आमिर कलीम ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए।

नहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में बल्लेबाजी नहीं की।