शेफाली वर्मा के तूफान ने किया नेपाल का काम-तमाम, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, एशिया कप के सेमीफाइनल में एंट्री
Published - 24 Jul 2024, 04:24 AM

Table of Contents
23 जुलाई को भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच महिला एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला गया। श्रीलंका के दांबुला में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर स्मृति मांधना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 98 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। परिणामस्वरूप, भारत ने 82 रन से मुकाबले (IND vs NEP) में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
IND vs NEP: शेफाली वर्मा के बल्ले ने उगली आग
- भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की कमान स्मृति मांधना के हाथों में सौंपी गई। हमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया।
- टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
- नेपाल के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया। उनके बल्ले से कुल 12 चौके और एक छक्के निकले। ऐसी बल्लेबाजी के दम पर वह 168 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 81 रन बनाने में कामयाब रही।
भारत ने स्कोरबोर्ड पर लगाए 178 रन
- हालांकि, इस बीच उनकी दूसरी सलामी बल्लेबाज दयालन हेमलता के साथ 122 रन की साझेदारी हुई, जिसका अंत सीता राणा मगार ने किया। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने शेफाली वर्मा को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया।
- 15.3 ओवर में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर रही भारतीय बल्लेबाज को विकेटकीपर काजल श्रेष्ठ के हाथों आउट करवाया। संजीवन संजना 10 रन बनाकर आउट हुई।
- जेमिमा रोड्रिग्स 28 रन और ऋचा घोष 6 रन पर नाबाद रही। नेपाल (IND vs NEP) के लिए सीता राणा मगार ने दो विकेट और कबिता जोशी ने 1 विकेट झटकी।
IND vs NEP: गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने बिखेरा जलवा
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई नेपाल (IND vs NEP) का प्रर्दशन निराशाजनक रहा. कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. सीता राणा मगार 18 रनों के साथ टीम की हाई स्कोरर रही.
- उनके आलावा इंदु बर्मा ने 14 रन, रुबीना छेत्री ने 15 रन और बिन्दु रावल ने 17 रन का योगदान दिया। समझना खड़का ने 7 रन, कविता कुँवर ने 6 रन, पूजा महतो ने 2 रन, डोली भट्टा ने 5 रन, काजल श्रेष्ठ ने 3 रन और शबनम राय ने 1 रन बनाए।
- ऐसे प्रदर्शन के चलते नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना पाई और 82 रनों से मुकाबला हार गई। नेपाल की पारी के दौरान दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा।
- उन्होंने 3.25 की इकॉनमी से चार ओवर में तीन विकेट झटके और महज 13 रन खर्च किए। अरुंधती रेड्डी और राधा यादव के हाथ 2-2 विकेट लगी। रेणुका सिंह ने एक सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में जमकर बोला शुभमन गिल का बल्ला, 268 रन की तूफानी पारी खेल मचाया कोहराम
Tagged:
women asia cup 2024 smriti mandhana Shefali verma IND vs NEP