IND vs NEP: 2 शतक- 4 विकेट, इन बल्लेबाजों ने बजाई नेपाल की बैंड, 132 रन से रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल की कटाई टिकट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NEP

भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच आईसीसी वनडे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर सिक्स का मुकाबला खेला गया। ब्लूमफ़ोंटेन के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अंडर-19 टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 298 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में नेपाल की टीम 165 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत (IND vs NEP) ने 132 रन से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 

IND vs NEP: सचिन दास-उदय सहारन की जोड़ी ने मचाया धमाल 

publive-image

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs NEP) की शुरुआती अच्छी नहीं रही। 26 रन के स्कोर पर ही भारत ने अपने सलामी बल्लेबाज अदर्शन सिंह का विकेट खो दिया। इसका बाद प्रियांशु मोलिया 19 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे नंबर के बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी भी 18 रन ही बना सके। हालांकि, इन तीनों खिलाड़ियों का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा कप्तान उदय सहारन और मध्य क्रम के बल्लेबाज सचिन ढास ने संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेली और चौथे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी की। उदय सहारन 100 रन और सचिन ढास 116 रन जड़कर पवेलीयन वापिस लौटे। मुशीर खान 9 रन पर नाबाद रहें। इस बल्लेबाजी के बूते भारतीय टीम ने 297 रन का बड़ा स्कोर बना डाला। नेपाल के लिए गुलशन झा ने तीन और आकाश चांद ने एक विकेट झटकाई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs NEP: सौमी पांडे की कातिलाना गेंदबाजी 

publive-image

सौम्या पांडे की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने नेपाल (IND vs NEP) को दिए गए लक्ष्य का आसानी से बचाव कर लिया। उन्होंने 10 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 2.90 की इकानॉमी से चार विकेट लिए। इसके अलावा अर्शीन कुलकर्णी के हाथ दो सफलता लगी। राज लिम्बानी, आराध्य शुक्ला और मुरुगन अभिषेक ने एक-एक विकेट झटकाई। भारतीय खिलाड़ियों की शानदार गेंदबाजी के सामने नेपाल 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई। कप्तान देव खनाल 33 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team IND vs NEP Uday Saharan Saumy Pandey icc u19 world cup 2024 ICC U19 World Cup