12 दिसंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप का 10वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय युवा टीम का सामना नेपाल (IND vs NEP) से हुआ। दुबई के आईसीसी ग्लोबल क्रिकेट अकादमी ग्राउंड नंबर 2 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर नेपाल को कड़ी शिकस्त दी। राज लिम्बानी की कातिलाना गेंदबाजी ने भारत की अंडर-19 टीम को नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ 10 विकेट से यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
IND vs NEP: राज लिम्बानी की गेंदबाजी ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर भारतीय टीम (IND vs NEP) के कप्तान उदय सहारन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम बहुत ही बुरी हालत में नजर आई। टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। हेमंत धामी 8 रन के साथ नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। अर्जुन कुमाल और दीपक बोहरा ने 7-7 रन की पारी खेली।
कप्तान देव खनाल और सुभाष भण्डारी दो-दो रन बनाकर आउट हुए। गुलसन झा, दीपेश कंडेल और आकाश चंद के खाते में चार-चार रन जमा हुए। उत्तम मगर और दीपक दुमरे बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इस प्रदर्शन के साथ नेपाल की टीम 22.1 ओवर में ऑलआउट होकर 52 रन बनाने में कामयाब हुई। नेपाल टीम की ऐसी हालत करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी रहें।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IND vs NEP: भारत ने दर्ज की जीत
18 साल के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने घातक गेंदबाजी कर नेपाल की पारी को 22.1 ओवर तक सीमित करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 9.1 ओवर गेंदबाजी की और महज 13 रन ही खर्च किए। इन ओवरों में राज लिम्बानी ने कुल सात विकेट अपने नाम की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 1.41 का रहा।
उनके अलावा अराध्या शुक्ला ने दो और अर्शीन कुलकर्णी ने एक विकेट झटकाई। जवाब में अर्शिन कुलकर्णी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत (IND vs NEP) के नाम शानदार जीत लिख दी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह के साथ 57 रन की नाबाद साझेदारी की और 43 रन की पारी खेली। दूसरी ओर, आदर्श सिंह 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाने में कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू