लगातार 2 मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने की जबरदस्त वापसी, तीसरे टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाकर दर्ज की शानदार जीत

Published - 11 Dec 2023, 04:50 AM

India Beat England in ind w vs eng w 3rd t20 match

10 दिसंबर को भारत बनाम इंग्लैंड (IND W vs ENG W) टी20 सीरीज का समापन हो गया है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसको हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पांच विकेट से अपने नाम दर्ज किया। लेकिन पहले दो मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND W vs ENG W) को कड़ी चुनौती दी। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने जलवा बिखेरा, तो गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल ने कहर बरपाया।

IND W vs ENG W: श्रेयंका पाटिल ने बिखेरा गेंदबाजी में जलवा

IND W vs ENG W

टॉस जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND W vs ENG W) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली और माया बुशेर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रही। सोफिया डंकली ने 11 रन बनाए, जबकि माया बुशेर बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गई। धाकड़ बल्लेबाज ऐलिस कैप्सी भी सात रन ही बना सकी।

हालांकि, इसके बाद कप्तान हेदर नाइट ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 52 रन बनाए। उनके अलावा एमी जोन्स ने 25 रन और शारलेट डीन ने 16 रन की पारी खेली। डैनियल गिब्सन, माहिका गौर और फ्रेया केंप खाता खोलने नाकाम रहें। बेस हीथ और सोफी एकल्सटन के खाते में क्रमशः एक और दो रन दर्ज हुए।

इस दौरान भारतीय गेंदबाज श्रेयंका पाटिल चमकी। उन्होंने 4.75 के इकानॉमी से तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। साइका इशाक ने भी तीन विकेट झटकाई। रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने दो-दो सफलता हासिल की। इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना की धमाकेदार बल्लेबाजी

IND W vs ENG W

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND W vs ENG W) को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 48 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स रहीं। उन्होंने 33 गेंदों में 29 रन जड़े।

शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने छह-छह रन की पारी खेली। ऋचा घोष दो रन बनाकर आउट हुई, जबकि अमनजोत कौर 13 रन पर नाबाद रहीं। इस प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम 130 रन बनाने में सफल हुई और पांच विकेट से मैच जीत गई। फ्रेया केम और सोफी एकल्सटन ने दो-दो विकेट झटकाई। शार्लेट डीन ने एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

IND W vs ENG W harmanpreet kaur smriti mandhana Shreyanka Patil indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.