'बैजबॉल का घमंड हुआ चकनाचूर', भारत ने 434 रनों से जीता तीसरा टेस्ट, तो भारतीय फैंस ने इंग्लैंड का बनाया जमकर मजाक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
india beat england by 434 runs in the ind vs eng 3rd test match then fans trolled english team

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमे राजकोट में आमने-सामना हुआ. टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में पहले पारी में 445 रन बनाए. दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल स्कोर रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चंद घंटे में ही बिखर गई. इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 122 रनों पर सिमट गई. वहीं भारत ने इस मुकाबले में 434 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. से जीत लिया. जिसके बाद 'बैजबॉल क्रिकेट' में विश्वास रखने वाली इग्लैंड टीम को सोशल मीडिया पर फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

IND vs ENG: भारत ने 'बैजबॉल क्रिकेट की लगाई लंका

publive-image IND vs ENG

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड को पहली पारी से ही वापसी करने कौ मौका नहीं दिया. भारत ने पहली पारी में 111 लीड ली और दूसरी पारी में 557 रनों की बढ़त बनाई. जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 214 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि डेब्यूडेंट सरफराज खान ने दोनों पारियों में बैक टू बैक अर्धशतक लगाते हुए इस विशाल स्कोर में अपने बल्ले खास योगदान दिया. इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में भारत से पीछे रही.

दूसरी पारी में विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई. कोई भी बल्लेबाज 50 रनों तक का भी आंकड़ा नहीं छू सका. इसका पूरा श्रेय टीम इंडिया के गेंदबाजों को जाता है. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. जबकि पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट लिए. कुलदीप ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए दोनों पारियों में 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं खराब बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया फैंस ने इंग्लैंड का जमकर मजाक बनाया. जिसका अंदाजा एक्स पर आए रिएक्शन से लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/liHusin1/status/1759168831526990332

https://twitter.com/Dhoniphile/status/1759168578140414379

https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1759175746503983327

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, तो 35 साल के इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

indian cricket team ravindra jadeja Ind vs Eng yashasvi jaiswal Sarfaraz Khan