Under-19 Asia Cup: बांग्लादेश को 103 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान को हराकर आ रही इस टीम से होगी टक्कर

author-image
Amit Choudhary
New Update
Under-19 Asia cup 2021

Under-19 Asia cup 2021 : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी शानदार रहा. जहाँ एक तरफ टीम इंडिया ने सेंचुरियन (IND vs SA) में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी. वहीं दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम ने Under-19 Asia cup 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले (IND U-19 vs BAN U-19) में बंगलादेश को 103 रनों के भारी अंतर से हराकर से फाइनल में अपनी जगह बना ली.

जनवरी में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World cup 2022) से पहले सभी एशियाई टीमें इस टूर्नामेंट को तैयारियों के रूप में ले रही है. ऐसे में अगर भारतीय युवा टीम Under-19 Asia cup 2021 की ट्राफी को जीतने में कामयाब होती है तो ये वर्ल्ड कप से पहले उन्हें काफी आत्मविश्वास देगी.

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

Under-19 Asia cup 2021

Under-19 Asia cup 2021 के लीग स्टेज में अपने 2-2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची भारत और बांग्लादेश, दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुँचने के इरादे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उतरी. इस बेहद ही महत्वपूर्ण मैच में टॉस की बाजी बांग्लादेश के कप्तान रकीबुल हसन (Rakibul Hasan) ने जीती, और उन्होंने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

टीम इंडिया ने खड़ा किया 247 रनों का स्कोर

Under-19 Asia cup 2021

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैचों के हीरो रहे हरनूर सिंह (Harnoor Singh) 15 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvansi) 16 रन बना सके. इसके अलावा निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) ने भी पांच रन बनाए. कप्तान यश ढुल (Yash Dhul) ने 26 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे.

लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये शेख रशीद (Sheikh Rasheed) एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) के साथ मिलकर नौवे विकेट के लिए अंत के केवल 5 ओवरों में 50 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 247 रनों तक पहुंचा दिया. रशीद ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली. वही विक्की ने केवल 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए.

बंगलादेश के बल्लेबाजो के पास नहीं था कोई जवाब

Under-19 Asia cup 2021

248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम से एक अच्छी फाइट की उम्मीद थी. लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बिलकुल बेबस नजर आये और उनकी पुरी टीम केवल 140 रनों पर ही सिमट गयी. बांगाल्देश के तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन अरिफुल इस्लाम (Ariful Islam) ने बनाया. टीम इंडिया के तरफ से राजवर्धन, रवि कुमार, राज बावा और विक्की ओस्तवल ने 2-2 विकेट हासिल किये.

फाइनल में सामने होगी श्रीलंकन टीम

Under-19 Asia cup 2021

सेमीफाइनल मुकाबलें में शानदार जीत हासिल कर टीम इंडिया ने Under-19 Asia cup 2021 के फाइनल में 8वीं बार अपनी जगह पक्की कर ली है. जहाँ उनका सामना 31 दिसंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के साथ होगा. श्रीलंका ने Under-19 Asia cup 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी है.

श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने यह मैच 22 रन से जीत लिया.

Under 19 Asia Cup 2021 Yash Dhul Sheikh Rasheed Vicky Ostwal