अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी ने बचाई भारत की लाज, 41 रनों से जीत दर्ज कर कटवाया फाइनल का टिकट
Published - 24 Sep 2025, 11:35 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-चार का धमाकेदार मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के नियमित कप्तान लिटन दास इंजरी के कारण नहीं खेले, जिसके बाद उनकी जगह जाकर अली को टीम का कप्तान बनाया गया है।
पहली बार बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे जाकर अली ने टॉस जीता और पहले भारत (IND vs BAN) को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 168 रन बनाए थे।
169 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 127 रन ही ढेर हो गई और 41 रन से मुकाबला हार गई। भारत ने इस जीत के साथ ही फाइनल का टिकट भी कटा लिया है, जबकि यहां से बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
IND vs BAN: 169 रन का पीछा करते हुए फुले हाथ-पांव
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत (IND vs BAN) के द्वारा दिए गए 169 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में तंजीद हसन (1) पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सैफ हसन और परवेज हुसैन एमोन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की, लेकिन एमोन का विकेट गिरते ही बांग्लादेशी बल्लेबाज एक-एक करके ढेर होने लगे। एमोन ने 19 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।
जबकि सैफ हसन ने 51 गेंदों पर 69 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका, जिसके चलते टीम को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
दुबई में दिखा कुलदीप का दम
भारतीय टीम (IND vs BAN) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का जादू एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखने को मिला। इस फिरकी गेंदबाज ने 4 ओवर के स्पेल में … रन देकर एक बार फिर तीन विकेट हासिल किए। जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की। वहीं, रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि बुमराह ने 2 शिकार किया। वहीं, लास्ट के ओवर में तिलक वर्मा के हाथ एक सफलता लगी।
हालांकि, इस मैच में भारत की फील्डिंग एक बार फिर शर्मनाक रही। भारत के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में गई आसान कैच टपकाए, जिसने आगामी मैचों से पहले टीम प्रबंधन की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय (IND vs BAN) क्षेत्ररक्षकों ने 4 कैच छोड़े थे, जो इस बार बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिला।
अभिषेक ने खेली 75 रन की पारी
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया (IND vs BAN) को अभिषेक शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 38 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी की। गिल 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट। वहीं, नंबर तीन पर बैटिंग के लिए इस बार शिवम दुबे को मौका दिया गया, लेकिन वह भी दो रन से आगे नहीं बढ़ सके।
भारत के एक ओर से विकेट गंवाता रहा, जबकि अभिषेक दूसरे छोर से तेजी से रन बनाते रहे। उन्होंने पहले 25 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया, और अर्धशतक पूरा होते ही अपने शॉट्स खेलने की स्पीड को बढ़ा दिया। इस मैच में अभिषेक ने 37 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली, लेकिन सूर्या-अभिषेक के बीच तालमेल की कमी के कारण वह रन आउट हो गए।
जबकि कप्तान सूर्या (5) और तिलक वर्मा (5) भी बल्ले से फ्लॉप रहे। जबकि हार्दिक पंड्या भी 29 गेंदों पर सिर्फ 38 रन ही बना सके। यही कारण है कि शुरुआत में 200 के पास जाने वाली टीम इंडिया (IND vs BAN) 20 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 168 रन ही बना सकी।
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया शानदार कमबैक
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम (IND vs BAN) ने पावर प्ले में 72 रन बनाए थे। यहां से लग रहा था कि भारत आसानी से 20 ओवर में 200 का आंकड़ा पार कर लेगा, लेकिन मिडिल ओवर और डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 20 ओवर में सिर्फ 168 रन पर रोक दिया।
बांग्लादेश (IND vs BAN) ने इस मैच में तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक-एक बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। इसी के चलते भारत सिर्फ 168 रन पर ही ठहर गया।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर