New Update
Team India: भारत एक ऐसा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है. इस खेल के प्रति करोड़ों लोगों की इमोशन जुड़ी है. भारत में आज हर दूसरा बच्चा क्रिकेट खेलता है. लेकिन हर किसी को टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलता है.
हालांकि कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से खेलने के लिए बिल्कुल करीब आकर दूसरे देश का रुख कर लिया. आज ये खिलाड़ी अमेरिकी और दूसरे देशों के लिए खेल रहे हैं. इस लेख में हम बात एक ऐसे ही खिलाड़ी की करने वाले हैं, जिसने हाल ही में अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया है.
Team India छोड़ अमेरिका से खेल रहा है ये खिलाड़ी
- हम बात मिलिंद कुमार की कर रहे हैं, जो इन दिनों अमेरिका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा है. मिलिंद को टीम इंडिया से खेलने का कभी मौका नहीं मिला.
- लेकिन उन्होंने भारत के घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली का कई सालों तक प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वो कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा भी रह चुके हैं. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण मिलिंद को टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला.
टी-20 विश्व कप 2024 में अमेरिका का किया प्रतिनिधित्व
- वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेले गए टी-20 विश्व कप 2024 में मिलिंद ने अमेरिका की ओर से हिस्सा लिया था. हालांकि वो इस टूर्नामेंट में खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्हें 2 मैच में खेलने का मौका मिला. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने केवल 19 रनों की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मिलिंद खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने केवल 4 रन बनाए थे.
ऐसा रहा है करियर
- अमेरिका के लिए अब तक मिलिंद कुमार ने 6 टी-20 मैच में 50 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12.50 की औसत और 66.66 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
- वहीं 46 प्रथम श्रेणी मैच में इस खिलाड़ी ने 46.68 की औसत के साथ 2988 रनों को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम