New Update
India A vs India B: दलीप ट्रॉफी 2024 ( Duleep Trophy 2024) का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी (India A vs India B) के बीच खेला गया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन चाहिए थे. लेकिन, उनकी टीम चौथे दिन 198 रनों पर सिमेट गई. केएल राहुल और आकाश दीप के अवाला दूसरी पारी में कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिसकी वजह से इंडिया बी टीम के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इंडिया बी ने इंडिया ए को दी करारी शिकस्त
- इंडिया ए और इंडिया बी (India A vs India B) के मैच का चौथे दिन परिणाम आ चुका है. अभिमन्यु ईश्वरन की इंडिया बी ने शुभमन गिल की इंडिया ए को 76 रनों से धूल चटा दी.
- बता दें कि इंडिया ए ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंडिया बी पहली पारी में 321 रनों पर ही सिमेट गई और दूसरी पारी में 184 रन ही बना.
- वहीं दूसरी पारी में इंडिया ए को 275 रन चाहिए जो लगातार विकेट गिरने की वजह से नहीं बन सके.
सरफराज और पंत ने दूसरी पारी में दिखाए तेवर
- पहली पारी में इंडिया बी के लिए मुशीर खान संकटमोचन बनकर सामने आए थे. जब 100 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी तो उन्होंने 181 रनों धमाकेदार पारी खेली. लेकिन, दूसरी पारी में मुशीर खाता भी नहीं खोल सके.
- मगर दूसरी पारी बड़े भाई सरफराज खान मोर्चा संभाला उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए 36 गेंदों में 41 रन ठोक दिए.
- वहीं दूसरे छोर से ऋषभ पंत ने अपने तेवर दिखाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के की मद्द से 61 रन बनाए.
- दोनों की इस पारी के बाद पूरा प्रेशर इंडिया ए के खेमे में दिखाई दिया.
गिल-केएल राहुल ने अपनी टीम की खुद डुबोई नैया
- इंडिया ए की टीम में भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन, वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.
- बता दें कि शुभमन गिल दोनों पारियों में 21 और 25 रन ही बना सके. जबकि केएल राहुल के पास दूसरी पारी में हीरो बनने का सुनहरा मौका था.
- वह फिफ्टी बनाकर खेल रहे थे. टीम को 130 रनों की दरकार थी आखिरी सेशन बाकी था.
- अगर वह यहां से धैर्य दिखाते तो इंडिया ए को जीत दिला सकते थे. लेकिन, वह बार फिर बिना मैच जिताए 57 रनों पर आउट हो गए.
आकाश दीप की मेहनत गई बेकार
- भारतीय टीम के उबरते ऑल राउंडर आकाश दीप ने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल की टीम के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.
- इस मैच में आकाश दीप की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. क्योंकि, उन्होंने 9 विकेट अपना खाते में जोड़े.
- पहली पारी में उन्हेंने 4 बड़े विकेट लिए तो दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. इसके अलावा बल्लेबाजी में 43 रनों का सहयोग दिया.
- लेकिन, उनकी यह मेहनत किसी काम नहीं आ सकी और टीम को हार का मुह देखना पड़ा.
यह भी पढ़े: क्यों बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल नहीं, बल्कि सरफराज को मिलना चाहिए चांस, जानिए ये 3 वजह