Team India: टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया. लेकिन अभी 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है.
भारत में इसी साल वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसके मद्देनजर सीनियर खिलाड़ी टेस्ट और वनडे सीरीज खेलकर विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएंगे. जबकि BCCI वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसमें रिंकू सिंह-कार्तिक त्यागी समेंत कई खिलाड़ियो के पास डेब्यू करने का पूरा मौका होगा तो आइये इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभाविक B टीम में किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है?
टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या होग कप्तान!
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफटीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट और वनडे के लिए कप्तान घोषित कर दिया है. इससे यह बात साफ हो गई कि वह इन दोनों सीरीज में कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पाड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान किया जाना अभी बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पांड्या इस सीरीज में टीम की कमान संभाल सकते हैं. उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों की टीम में नए चेहरों की एंट्री ससकती है
इन खिलाडियों के पास होगा डेब्यू का सुनहरा मौका
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. उन्होंने आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 625 रन बनाए थे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की इस प्रारूप में वापसी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग कते हुए देखा जा सकता है.
वहीं मध्य क्रम में राहुल त्रिपाठी को एक बार फिर देखा जा सकता है. उन्होंने इस क्रम में काफी रन बनाए है. वह विराट कोहली जहग खेल सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर अपने जोहर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. वहीं पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की टीम में एंट्री हो सकती है. उन्हें बतौर कीपर चुना जा सकता है, हालांकि उन्होंने आईपीएल के दौरान कई मैच फिनिश किए थे.
कप्तान हार्दिक पांड्या वही अपना पुराना रोल अदा करते हुए नजर आएंगे. उन्हेंने 6 नंबर पर बतौर फिनिशर मैच खत्म करना काफी पसंद है. दूसरे छोर से अलीगढ के राजा रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं. हर कोई उनकी तूफानी बल्लेबाजी का दिवाना है. अगर इस सीरीज में उन्हें मौका मिलता है तो वह खुलकर अपना खेल दिखा सकते हैं.
गेंदबाजी में देखने को मिल सकता है बड़ा फेरबदल
आईपीएल में अपनी यॉर्कर से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को मौका मिल सकता है. जबकि घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले बिहार के लाल मुकेश कुमार भी टी20 सीरीज में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस साल अच्छी बॉलिंग की. जबकि रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पर सबकी नजरे होगी. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि विश्वनोई को चुना जा सकता है. यह तीनों गेंदबाज फिरकी का जादू दिखाने में माहिर हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए Team India की संभावित B टीम: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (WK), हार्दिक पांड्या (C), रिंकू सिंह, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कार्तिक त्यागी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़े: इन 3 भारतीय खिलाड़ियोंं को IPL के प्रदर्शन दम पर मिली टेस्ट टीम में जगह, रणजी खेलने के भी नहीं है लायक