आयरलैंड T20 सीरीज खेलने जाएगी भारत की B टीम, आशीष नेहरा होंगे कोच! पृथ्वी शॉ, विजय शंकर और जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

Published - 22 Jun 2023, 07:11 AM

आयरलैंड T20 सीरीज खेलने जाएगी Team India की B टीम, आशीष नेहरा होंगे कोच! पृथ्वी शॉ, विजय शंकर और जसप...

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी. जहां पर टीम इंडिया 3 टी-20 मैच की सीरीज़ आयरलैंड के साथ खेलेगी. इस सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से किया जाएगा. जिसका आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. बोर्ड इस सीरीज़ के लिए अपनी बी टीम का ऐलान कर सकती है.

खास बात यह है कि बीसीसीआई, आयरलैंड दौरे के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ को आराम दे सकती है ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच आशीष नेहरा को बनाया जा सकता है. वहीं इस सीरीज़ में घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के अलावा पृथ्वी शॉ, और विजय शंकर की वापसी भी हो सकती है.

आशीष नेहरा को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

Ashish Nehra

आशीष नेहरा अपने ज़माने के एक घातक गेंदबाज़ भी रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. हालांकि वह अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अपना हाथ कोचिंग की दुनिया में अज़मा रहे है. बता दें कि अपनी कोचिंग में उन्होंने गुजरात टाइटंस को साल 2022 में पहला खिताब भी जीतवाया था. ऐसे में बोर्ड उन्हें भविष्य में परखने के लिए आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का कोच बना कर आयरलैंड टूर पर भेज सकती है. उन्होंने भारत के लिए 27 टी-20 मैच में 34 विकेट को अपने नाम किया है.

इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

Jasprit Bumrah

तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इन दिनों टीम इंडिया से चोट के कारण दूर चल रहे हैं. वह लगभग 1 साल से टीम में उपस्थित नहीं है. हालांकि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट मे दावा किया गया था कि उन्होंने अपना रिहैब नेशनल क्रिकेट अकादमी में शुरू कर दिया है ऐसे में वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं. वहीं उनके अलावा धाकड़ ऑलराउंडर विजय शंकर को भी मौके दिए जा सकते हैं. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया है.

विजय शंकर ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 37.63 की औसत के साथ 301 रन बनाए हैं. विजय शंकर के अलावा पृथ्वी शॉ भी आयरलैंड टूर का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनके पास प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है ऐसे में बोर्ड उन्हें एक और मौका दे सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, विजय शंकर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह, और आकाश मधवाल

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

jasprit bumrah