क्रिकेट के खेल में हार-जीत तो लगी ही रहती है। टूर्नामेंट कोई भी हो उन्हें सिर्फ जीत की ही तलाश रहती है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चैंपियनशिप का आयोजन करवाती है। सीमित ओवरों में उसे विश्वकप कहते हैं तो पांच दिन के खेल में टेस्ट चैम्पियनशिप खेली जाती है। जिसका पहला संस्करण न्यूजीलैंड ने जीत लिया है और दूसरा संस्करण इंग्लैंड-इंडिया की सीरीज से शुरू भी हो चुका है।
ICC टूर्नामेंट्स को जीतने की ख्वाइश सभी टीमों को होती है। लेकिन, खिताब तो सिर्फ एक ही टीम के हाथ में आ पाता है। अभी तक क्रिकेट इतिहास में कुल 12 क्रिकेट विश्वकप, 8 चैम्पियन्स ट्रॉफी, 6 टी20 विश्वकप और एक टेस्ट चैम्पियनशिप खेला जा चुका है। आज हम ऐसे में बात करेंगे उन टीमों की जिन्होंने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं।
इन सभी टीमों के नाम हैं सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफियों में जीत
5. पाकिस्तान (79 जीत)
1992 में इमरान खान की अगुआई में क्रिकेट विश्वकप अपने नाम करने वाली पाकिस्तान की टीम ने वैसे तो हर एक विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बाद वो दोबारा फिर कभी यह खिताब अपने नाम नहीं कर सके। हालांकि इस टीम ने 2009 में टी20 विश्वकप जरुर अपने नाम किया है। इन सभी ICC टूर्नामेंट्स का अगर आंकलन किया जाए तो इस टीम ने अभी तक कुल 148 मैच खेले हैं, जिनमें से उनके खाते में 79 मैचों में जीत तो 63 हार दर्ज हुई हैं।
4. इंग्लैंड (88 जीत)
2019 के क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम ने भी विश्व कप में हर बार उम्दा प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के जनक के रूप में विख्यात यह टीम इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर विराजमान है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ICC के टूर्नामेंट्स में अभी तक कुल 161 मैच खेले हैं। जिनमें उनके खाते में 88 जीत और 66 मैचों में हार दर्ज है। अब एक बार टूर्नामेंट जीतने के बाद यह टीम उत्साहित होगी।
3. न्यूजीलैंड (89)
जून 2021 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को मात देकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 2000 में एक बार चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था। केन विलियमसन की अगुआई में इस टीम ने कई सालों से एक चैम्पियन की तरह ही प्रदर्शन किया है। साथ ही आपको बता दें कि इस टीम ने सभी ICC ट्रॉफियों में 155 मैच खेले हैं। इन सभी मे 89 जीत और 60 मैचों में हार इस टीम के खाते में दर्ज हो पाई है। साथ ही अब यह टीम एक और टूर्नामेंट अपने नाम करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।
2. भारत (103)
1983 और 2011 का क्रिकेट विश्व कप जीत कर विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दो दशकों से राज कर रह है। उस टीम ने पहले सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और अब विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम आक्रामक रुख ही अपना कर रखे हुए है। यहां तक कि ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भी इन्होंने खेला था। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सभी टॉफियों में कुल 164 मैच खेले हैं। जिनमें से 103 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ 53 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
1. ऑस्ट्रेलिया (105)
पिछले दो दशकों से क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ICC ट्रॉफियों की सबसे सफल टीम है। कुल पांच बार क्रिकेट विश्व कप के साथ ही 2 बार चैम्पियन्स ट्रॉफी अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी दुनिया की किसी भी पिच पर धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं। कुल सात बार 50 ओवर के विश्व के फाइनल मैच में खेल चुकी कंगारू टीम ने अभी यक कुल 161 मैच खेले हैं जिनमें 105 मैचों में उनके खाते में जीत और 48 में हार का सामना करना पड़ा है।