T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, कमजोर टीम की टॉप-3 में एंट्री, इस नंबर पर है भारत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ICC T-20 rankings में बड़ा फेरबदल, इस कमजोर टीम की टॉप-3 में एंट्री, इस नंबर पर है भारत

ICC T-20 Rankings: टी-20 विश्व कप 2024 का घमासान जारी है. कुल 20 टीमों ने मेगा इवेंट में हिस्सा लिया, जिसमें अब तक 12 टीमें सुपर 8 में जगह बनाने में विफल रही हैं, जबकि 8 टीमों ने सुपर 8 में बाज़ी मारी है. विश्व कप 2024 के दौरान आईसीसी ने भी टी-20 रैकिंग्स (ICC T-20 Rankings) की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई बड़े उलटफेर हुए हैं. टॉप 3 पर में एक कमज़ोर टीम ने एंट्री मारते हुए इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीमों को पछाड़ दिया है. जबकि भारतीय टीम की बादशाहत कायम है.

ICC T-20 Rankings, टॉप 3 में इस टीम ने मारी एंट्री

  • आईसीसी ने टी-20 रैकिंग्स (ICC T-20 rankings)की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने टॉप 3 में एंट्री मारी है. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम ने कई बड़ी टीमों को पछाड़ते हुए अपनी जगह को नंबर 3 पर पहुंचा दिया.
  • वेस्टइंडीज़ 254 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ज़ाहिर है कि विंडीज़ टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया और खेले गए 4 मैच में सभी को अपने नाम किया है.

भारत ने गाड़ा अपना झंडा

  • भारतीय टीम ने टी-20 रैंकिंग में अपनी बादशाहत को कायम रखा है, मौजूदा समय में टीम इंडिया आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स (ICC T20 Rankings) में नंबर 1 पर विराजमान है. टीम 265 रेटिंग के साथ अपनी बादशाहत कायम रखे हुए हैं.
  • टीम इंडिया का भी प्रदर्शन टी-20 विश्व कप में शानदार रहा है. टीम ने खेले गए 3 मैच में सभी मुकाबले में बाजी मारी है.

ऐसा है टॉप 10 का हाल

  • नंबर 1 पर भारत तो वहीं नंबर 2 पर कंगरुओं का कब्ज़ा है. ऑस्ट्रेलिया 259 रेटिंग के साथ भारत की सिरदर्दी बढ़ाए हुए है. नंबर 3 पर वेस्टइंडीज़, तो नंबर 4 पर इंग्लैंड 254 अंक के साथ विराजमान है. पांचवे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, जिसके पास 247 रेटिंग है.
  • छठे स्थान पर न्यूज़ीलैंड 247 रेटिंग के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं. सातवें और आठवें स्थान पर पाकिस्तान और श्रीलंका है. पाक के पास 241 और श्रीलंका के पास 230 रेंटिंग है.
  • 226 अंक के साथ 9वें स्थान पर बांग्लादेश तो 10वें पायदान पर 220 अंक के साथ अफगानिस्तान ने एंट्री मारी है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत

team india West Indies Cricekt Team austraila cricket team ICC T-20 rankings