New Update
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा. टीम ने अब तक खेले गए सभी मुकाबले में बाज़ी मारते हुए लगभग अपनी जगह को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. भारत ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदकर अपने अभियान का आगे बढ़ाया.
हालांकि टीम इंडिया अगर सुपर 8 में क्वालीफाई करती है तो उसका सामना 4 बड़ी टीमों से होगा. वहीं इस ग्रुप में भारत की सबसे बड़ी दुश्मन टीम भी रहेगी, जो अब तक आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को कई बार ज़ख्मी कर चुकी है.
T20 World Cup 2024 में ऐसा हो सकता है भारतीय टीम का ग्रुप
- अगर श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड अपनी जगह को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो सुपर 8 के ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश/ नीदरलैंड रहेगा.
- ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भारी पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया बीते साल भारतीय टीम को 2 आईसीसी इवेंट में मात दे चुकी है.
- कंगारुओं ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भारत को हरा कर पहले ही गहरा ज़ख्म दे चुकी है. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 में एक बाऱ फिर भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने झुकना पड़ सकता है.
ऑस्ट्रेलिया कर चुकी है क्वालीफाई
- बता दें कि विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें सभी टीमों का 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है.
- प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर 8 के लिए क्व्लीफाई करेंगी. ऑस्ट्रेलिया 11 जून को नामीबिया को हराकर पहले ही अपनी जगह सुपर 8 में बना चुकी है. जबकि भारत अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिए 12 जून को यूएसए के खिलाफ भिड़ेगा.
कुल 8 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
- सुपर 8 में सभी टीमों को दो ग्रुप में विभाजित कर दिया जाएगा. एक ग्रुप की टीमें कुल 3 मुकाबले खेलेंगी.
- सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सभी टीमों को कम से कम दो मैच जीतने जरूरी होंगे. प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 टीमें ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज