भारत के एशिया कप ऑल टाइम इलेवन की हुई घोषणा, रोहित शर्मा को निकाला बाहर
Published - 14 Sep 2025, 12:41 PM | Updated - 14 Sep 2025, 12:55 PM

Table of Contents
Asia Cup : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त एशिया कप (Asia Cup 2025) में खेल रही है और अपने खिताब को बचाने के लिए प्रयासरत है। अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ जीतने के बाद आज टीम इंडिया का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होना है। इस बीच एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम एशिया कप (Asia Cup) इलेवन की घोषणा की है, जिसे लेकर प्रशंसकों में खुशी और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है।
इस पूर्व खिलाड़ी की ऑल टाइम एशिया कप (Asia Cup) इलेवन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलने से प्रशंसकों के बीच बहस छिड़ गई है। हैरानी की बात यह है कि टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक, कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम में जगह नहीं दी गई है।
ऑल टाइम Asia Cup इलेवन से रोहित बाहर
भारत की सर्वकालिक एशिया कप (Asia Cup) एकादश की सूची ने पूरे क्रिकेट जगत में तीखी बहस छेड़ दी है। भले ये किसी एक व्यक्ति की पसंदीदा चयनित टीम हो लेकिन प्रशंसक इससे भी नाखुश है। उनका एक ही सवाल है कि टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक होने के बावजूद, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में जगह क्यों नहीं मिली।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम ने अपनी ड्रीम ऑल टाइम एशिया कप (Asia Cup) इलेवन का खुलासा करते हुए विभिन्न पीढ़ियों के दिग्गजों को चुना है। उनकी टीम में भारत के पूर्व दिग्गजों के दबदबे और आधुनिक दिग्गजों की मैच जिताने की क्षमता का मिश्रण है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन रोहित को बाहर करने का फैसला सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा।
Former stumper picks his all-time India Asia Cup XI, no place for Rohit Sharma https://t.co/mp7cgDnfAx pic.twitter.com/IJOORGzIcL
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 12, 2025
प्रशंसक पहले से ही सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस एकादश को "हिटमैन" के बिना एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम कहा जा सकता है। अगर एशिया कप में रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें तो स्पष्ट है कि उन्हें किसी भी तरह ऑल टाइम एशिया कप 11 से बाहर नहीं रखा जा सकता।
रोहित ने एशिया कप (Asia Cup) के वनडे प्रारूप में खेलते हुए 28 मैचों की 26 पारियों में 46.25 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट की बात करें तो 9 मैचों की 9 पारियों में उनके नाम 271 रन हैं।
हर दौर के दिग्गजों से सजी बल्लेबाजी यूनिट
सबा करीम के चुने ऑल टाइम एशिया कप 11 का बल्लेबाजी क्रम दशकों से एशिया में भारत के वर्चस्व को दर्शाता है। शीर्ष क्रम में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी को रखआ है, यही नहीं प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर गांगुली को उन्होंने टीम का नायक भी बनाया है।
वहीं, मध्यक्रम में आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली, सिक्सर किंग युवराज सिंह, विस्फोटक सुरेश रैना की टीम में जगह दी गई है। जबकि विकेट के पीछे से मैच का रुख बदलने वाले एमएस धोनी को कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुभव और आक्रामकता के संयोजन के साथ यह टीम वास्तव में टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठता को दर्शाता है।
सर्वकालिक महान गेंदबाजों का दल
सबा करीम की टीम की गेंदबाजी इकाई किसी महानतम गेंदबाज से कम नहीं है। कपिल देव एक विश्वस्तरीय ऑलराउंडर के रूप में संतुलन प्रदान करते हैं, जिससे गति और बल्लेबाजी दोनों में गहराई आती है। स्पिन विभाग की कमान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के हाथों में है, जो भारत के दो महानतम मैच विजेता गेंदबाज हैं जिन्होंने सब कॉन्टिनेटल कंडिशन (उपमहाद्विपीय परिस्थितियों) में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया।
उनके साथ जहीर खान बाएं हाथ की स्विंग और सीम में विविधता लाते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह अपनी घातक यॉर्कर और सटीकता के साथ आधुनिक तेज गेंदबाज़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुल मिलाकर सबा करीम की ये पसंदीदा आक्रमण यूनिट हर प्रकार से घातक है। नई गेंद की स्विंग, स्पिन का दबदबा और डेथ ओवरों में नियंत्रण की खूबियों के साथ यह एक ऐसा लाइनअप है जो एशिया कप के इतिहास में किसी भी प्रतिद्वंद्वी को चुनौती दे सकता है।
सबा करीम की चुनी ऑल टाइम Asia Cup इलेवन :
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (कप्तान), विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेट कीपर), कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?
Tagged:
team india Sachin Tendukar Rohit Sharma suresh raina yuvraj singh asia cup kapil dev cricket news