अफ्रीका के खिलाफ इंडिया A की टेस्ट टीम के ऐलान के साथ वनडे टीम भी आई सामने, अय्यर(कप्तान), अभिषेक ऋतुराज, पाटीदार, पराग......

Published - 21 Oct 2025, 04:50 PM | Updated - 21 Oct 2025, 04:51 PM

India A

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच जल्द ही टेस्ट, वनडे और T20 श्रृंखला होने वाली है। लेकिन उससे पहले इंडिया ए (India A) बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 दिवसीय मैच खेले जाने हैं जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है।

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए (India A) की वनडे टीम का भी ऐलान हो गया है जिसमें श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए India A की टीम का हुआ ऐलान

इंडिया ए (India A) बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 अक्टूबर से 4 दिवसीय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें ऋषभ टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टीम में साई सुदर्शन को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में केएल राहुल,ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

इंडिया ए (India A) बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज 30 अक्टूबर से खेली जाएगी जिसमें दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच सेंटर आफ एक्सीलेंस में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने दी जगह

टेस्ट के साथ वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

इंडिया ए (India A) बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें वनडे टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को भी जगह मिली है।

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

इंडिया ए (India A) बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर टीम के कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं टीम में रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, साई सुदर्शन, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

रजत पाटीदार को भी मिल सकता है टीम में मौका

इसके अलावा अगर टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो रजत पाटीदार भी लगातार घरेलू प्रकट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में रजत पाटीदार को भी इंडिया ए की टीम में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा वनडे टीम में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह,आयुष बडोनी, अभिषेक शर्मा, विपराज निगम, हर्षित राणा,रवि बिश्नोई, गुर्जनप्रीत सिंह, अभिषेक पोरेल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम का संभावित स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान) रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़,आयुष म्हात्रे, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार,प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी,अभिषेक शर्मा, विपराज निगम, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, गुर्जनप्रीत सिंह, अभिषेक पोरेल, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : पंत (कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज..... साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, गिल को जगह नहीं

Tagged:

shreyas iyer Riyan Parag SOUTH AFRICA cricket news India A Team

अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए की टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है।

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम का उप कप्तान साई सुदर्शन को बनाया गया है।