अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम का ऐलान, नए नवेले खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान
Published - 12 Nov 2025, 02:16 PM | Updated - 12 Nov 2025, 02:23 PM
Table of Contents
Test Series: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने इस सीरीज के लिए कप्तान और उप कप्तान का नाम भी फाइनल कर दिया है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटन के बाद टीम इंडिया की यह पहली सीरीज (Test Series) होने वाली है। जबकि प्रोटियाज ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी घरेलू सरजमीं पर सीरीज को एक-एक की बराबरी पर समाप्त किया था। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि सेलेक्शन कमेटी ने किन प्लेयर्स पर दांव लगाया है।
Test Series के लिए नए नवेले कप्तान-उपकप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगरकर एंड कंपनी ने कप्तान के तौर पर 26 वर्षींय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का चयन किया है। गिल ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर दो मैच की सीरीज को 2-0 से जीत लिया था। जबकि इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज (Test Series) को गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दो-दो की बराबरी पर समाप्त किया था।
ऐसे में गिल पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का चयन किया गया है। पंत कैरेबियाई के खिलाफ सीरीज (Test Series) से बाहर रहे थे, लेकिन अब वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आकाश की वापसी को पडिक्कल को भी मिला मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए नहीं किया गया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आकाश दीप की टीम में वापसी हो चुकी है।
बता दें कि, इंग्लैंड सीरीज के बाद ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन उनकी अब एक बार फिर वापसी हो चुकी है। वहीं, देवदत्त पडिक्कल को भी भारतीय दल में शामिल किया गया है, लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि अभी तक पडिक्कल को जीतने भी मौके मिले हैं, वह उनका लाभ उठाने में असमर्थ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज (Test Series) में तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रहने वाली है। इसमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का है, जिनका दोनों मैच खेलना अभी से तय माना जा रहा है। जुरेल के हालिया फॉर्म को देखते हुए कोच गंभीर उन्हें दोनों मैचों में मौका दे सकते हैं।
वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ला भी काफी मैचों से खामोश रहा है और अब उन्हें टीम में जगह बचानी है तो रनों का अंबार लगाना बेहद जरूरी है। साथ ही मोहम्मद सिराज की पिछली सीरीज कुछ खास नहीं रही थी ऐसे में उन्हें टेस्ट सीरीज (Test Series) में विकेटों की झड़ी लगानी होती, ताकि कोच गंभीर उन्हें आगे भी टेस्ट क्रिकेट में मौका देते रहे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
जुरेल-पंत 2 विकेटकीपर्स को मौका, 3 तगड़े पेसर शामिल, पहले टेस्ट के लिए सामने आई भारत की प्लेइंग XI
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर