ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, चयनकर्ता अगरकर ने भर्ती किये अपनी पसंद के 7 खिलाड़ी
Published - 27 Oct 2025, 01:14 PM | Updated - 27 Oct 2025, 01:19 PM
Table of Contents
Ajit Agarkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें अपने पसंदीदा 7 खिलाड़ियों को जगह दी है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो 7 खिलाड़ी जिन्हें टीम में जगह मिली है।
T20 सीरीज के लिए Ajit Agarkar ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। T20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिनकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी है।वहीं T20 टीम की उप कप्तानी इस सीरीज में शुभमन गिल करते नजर आएंगे। उन्होंने एशिया कप में भी टीम की उप- कप्तानी संभाली थी।
इस T20 सीरीज में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने 7 पसंदीदा खिलाड़ियों को भी जगह दी है। आखिर कौन है वह 7 खिलाड़ी हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने रातोंरात बदली टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम, एडम जम्पा बाहर, दल में मार्श, हेड, डेविड, शॉर्ट...
इन पसंदीदा खिलाड़ियों को अगरकर ने दी टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस टीम में अपने 7 पसंदीदा खिलाड़ियों को जगह दी है जिसमें शुभमन गिल, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती,वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे के नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को भारत की T20 टीम में जगह दी गई है।
इस वजह से मिली इन खिलाड़ियों को टीम में जगह
अब अगर इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो शुभमन गिल का भले ही प्रदर्शन एशिया कप में कुछ खास ना रहा हो लेकिन उनमें किस तरीके की काबिलियत मौजूद है यह हम सब जानते हैं। वही शिवम दुबे ने एशिया कप में फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है।
इसके अलावा हर्षित राणा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में चार विकेट हासिल किये हैं और फॉर्म में वापसी की है। संजू सैमसन ने भारत के लिए पिछले कुछ समय में T20 फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने जब से T20 फॉर्मेट में भारत के लिए कमबैक किया है 20 से ज्यादा विकेट वह हासिल कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, जितेश शर्मा,संजू सैमसन,रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें : कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की उपकप्तानी