भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम आई सामने, मार्क्रम(कप्तान) डी कॉक, मिलर, रबाडा....

Published - 02 Oct 2025, 03:14 PM

T20 Series

T20 Series: संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर खेले गए एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। यह 41 साल के इतिहास में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ी थी और पहली बार में ही भारत ने बाजी मार ली।

वहीं, एशिया कप 2025 को आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है, जबकि इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने का स्क्वाड सामने आ गया है।

जहां मार्क्रम को कप्तान बनाया गया है जो वर्षों बाद क्विंटन डी कॉक की टी20 टीम (T20 Series) में वापसी हो रही है। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

मार्क्रम बन सकते हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की कमान सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम संभाल सकते हैं। मार्क्रम काफी लंबे समय से प्रोटियाज टीम की अगुवाई कर रहे हैं, जबकि काफी लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को चुनौती पेश करने आ रही है।

हालांकि, इससे पहले साउथ अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां पर तीन टी20 मैच खेले जाएंगे, ताकि वह भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले ही अपनी तैयारियों का पूरी तरह से जायजा ले सके। हालांकि, इस सीरीज में मार्क्रम की जगह डेविड मिलकर टी20 (T20 Series) की कमान संभालेंगे।

बता दें कि, मार्क्रम ने 31 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 14 मैच में उन्हें जीत मिली है तो 17 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मार्क्रम अपनी कप्तानी में भारतीय सरजमीं पर क्या कमाल दिखाने में सफल रहते हैं।

डी कॉक की हुई वापसी, मिलर, रबाडा को मिला मौका

साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने वाली है। डी कॉक ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

जबकि साल 2024 में उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला था। इसके बाद डी कॉक ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने प्रोटियाज बोर्ड से वापसी पर चर्चा की और अब वह एक बार फिर इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

डी कॉक के अलावा दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और डेविड मिलर को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि बीते कुछ मैचों में इन दोनों ही प्येयर्स की परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रही है।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया DONE, एशिया कप वाले 3 खिलाड़ी बाहर

कब शुरू होगी T20 Series?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी, जो कि आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2025 के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर 2025 को होगी, जिसका पहला मुकाबला बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा।

इसके बाद मुकाबले मैच की मेजबानी 11 दिसंबर महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़। वहीं, सीरीज का तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।

जबकि चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को नवाबो के शहर लखनऊ में स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं, टी20 सीरीज (T20 Series) की समाप्ति मैच 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका T20 Series के लिए संभावित स्क्वाड

एडन मार्क्रम (कप्तान) डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमेलाने, और कगिसो रबाडा।

क्विंटन डी कॉक ने वनडे रिटायरमेंट से लिया 'यू-टर्न', इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी

Tagged:

team india india vs south africa t20 series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।

एडन मार्क्रम साउथ अफ्रीका की कमान संभाल सकते हैं।

यह सीरीज 9 दिसंबर 2025 को शुरू होगी और इसमें पांच मैच खेले जाएंगे।