ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज वाले सिर्फ 3 प्लेयर्स को मौका

Published - 02 Oct 2025, 11:45 AM

Australia T20I series

Australia T20I series : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (Australia T20I series) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को लगभग फाइनल कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि आज से शुरू हुए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के भारतीय स्क्वाड में से केवल तीन खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिली है।

चयनकर्ताओं ने टीम में बदलाव किए हैं और टी20 विशेषज्ञों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है। इस नई टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है जो आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं। यह चयन दर्शाता है कि भारत बड़े टूर्नामेंटों से पहले नए संयोजनों को आजमाने के इरादे से उतरेगा।

Australia T20I series के लिए टीम इंडिया तैयार

भारतीय टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने हैं, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होनी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 08 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (Australia T20I series) के लिए अपनी भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय दल को चुनने की रूपरेखा तैयार कर ली है। चयनकर्ताओं में भी इस स्क्वॉड को लेकर काफी चर्चा हुई। साथ ही टीम इंडिया के टी20आई उप कप्तान शुभमन गिल को स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के स्क्वाड से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही कंगारूओं के खिलाफ होने वाले टी20 मुकाबलों (Australia T20I series) के लिए चुने जाने की बात हो रही है। इनमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जिन्हें टी20 क्रिकेट में विशेषज्ञता के तौर पर टीम में स्थान मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम, अक्षर कप्तान

टी20 स्पेशलिस्ट्स पर भरोसा

सेलेक्टर्स ने इस बार टेस्ट और टी20 खिलाड़ियों की भूमिका को साफ तौर पर अलग करने का मन बनाया है। शेड्यूल को देखते हुए और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह टीम ज्यादा संतुलित नजर आती है।

शुभमन गिल, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20I series) में आराम देने का फैसला उनके वर्कलोड को मैनेज करने को लेकर हो सकता है।

दूसरी ओर, अक्षर पटेल मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग ऑप्शन भी टीम को दे सकते हैं। वहीं, कुलदीप यादव और बुमराह तो किसी भी फॉर्मेट में भारत के सबसे बड़े स्ट्राइक बॉलर बने हुए हैं। इसीलिए ये खिलाड़ी सभी फॉर्मेट के लिए टीम के एसेट बन जाते हैं।

टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण

इस स्क्वॉड में अनुभव और युवाओं का शानदार मेल देखने को मिलता है। कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है, जो हाल के समय में भारत के नियमित टी20 कप्तान बनकर उभरे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान हो सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे।

वहीं, ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और जितेश शर्मा के कंधों पर आ सकती है। जबकि टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाते दिख सकते हैं। जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह की उपलब्धता हो सकती है।

ऑलराउंडर्स में शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को जगह मिली है, जो बैट और बॉल दोनों से योगदान दे सकते हैं। गेंदबाजी यूनिट में बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव रहेंगे, जबकि रवि बिश्नोई टीम को लेग-स्पिन विकल्प देंगे।

Australia T20I series के लिए भारत का संभावित स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

बड़ी चुनौतियों की तैयारी

इस टीम चयन से साफ संकेत मिलता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और मैनेजमेंट पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट चुके हैं। टेस्ट के नियमित खिलाड़ियों को आराम देकर नए कॉम्बिनेशन आजमाने का मकसद यही है कि एक मजबूत कोर टीम तैयार की जा सके।

युवा खिलाड़ियों को मौका देकर और अनुभवी खिलाड़ियों को साथ रखकर भारत ने बैलेंस बनाने की कोशिश की है। ऑस्ट्रेलिया जैसी आक्रामक टीम के खिलाफ यह टी20 सीरीज (Australia T20I series) भारत के लिए असली परीक्षा होगी। साथ ही यह आने वाले बड़े टूर्नामेंटों से पहले टीम इंडिया के लिए सही ब्लूप्रिंट साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान फिक्स, इन 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप रही कमान

Tagged:

Australia T20I Series

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों की श्रृंखला 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों को टी20 सीरीज खेलनी है।