भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले 12 प्लेयर को मिला मौका, रियान की हुई वापसी

Published - 15 Sep 2025, 04:43 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:37 PM

India Announced Team Against Australia 12 Players Who Played IPL Got A Chance Ryan Returned

Australia Team: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में अगले महीने एकदिवसीय सीरीज और टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है। इस आगामी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम भारत आने वाली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के बीच होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत इसी साल के आखिर से होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। जिसमें कुल 12 आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, तिलक बने कप्तान, RCB प्लेयर को सौंपी उपकप्तानी

Australia के खिलाफ हुआ टीम का ऐलान

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के बीच में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का ऐलान किया गया है। लेकिन यहां पर हम सीनियर टीम की नहीं, बल्कि इंडिया ए टीम के बारे में बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर आ रही है।

जहां पर दोनों टीमों के बीच में तीन एकदिवसीय मुकाबले भी खेले जाने है। इस सीरीज की शुरुआत इस महीने के आखिर में 30 सितंबर से होगी। इसके बाद सीरीज का बाकी दो मैच तीन अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जाने वाले हैं। सभी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित होने वाले हैं।

तिलक वर्मा और रजत पाटीदार होंगे टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ए (Australia Team) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। पहले मैच के लिए टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी गई है। वहीं, बाकी के दोनों मैचों में युवा मीडिल ऑर्डर खिलाड़ी तिलक वर्मा कप्तानी करते दिखाई देंगे। तिलक वर्मा मौजूदा समय में एशिया कप की स्क्वाड का हिस्सा हैं। एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्हें पहले मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिली है।

IPL खेलने वाले 12 खिलाड़ियों को Australia के खिलाफ मिला मौका

भारतीय बोर्ड ने इंडिया ए के खिलाफ दो स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि, दोनों स्क्वाड में खास अंतर नहीं है। लेकिन इन दोनों स्क्वाड में देखें, तो इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले कुल 12 खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार का शामिल है, जिन्हें पहले मैच में टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 18वां सीजन अपने नाम करने वाली आरसीबी की टीम से सिर्फ कप्तान रजत पाटीदार को टीम में मौका मिला है।

रियान पराग की हुई वापसी

इसी के साथ ही पंजाब किंग्स, जोकि आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची थी, इस टीम के चार खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, सुर्यंश शेदगे, प्रियांश आर्य और विप्रज निगम को चुना गया है। इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के दो प्लेयर्स को टीम में चुना गया है। इसमें आयुष बडोनी और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है।

इसी के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और युद्धवीर सिंह को टीम में चुना गया है। साथ ही सीएसके के निशांत सिंधु और गुरजपनीत सिंह को टीम में चुना गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के रवि बिश्नोई और सनराइजर्स हैदराबाद के सिमरनजीत सिंह को भी टीम में मौका मिला है।

Australia के खिलाफ भारत का पहले वनडे मैच के लिए स्क्वाड

रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य और सिमरजीत सिंह।

Australia के खिलाफ भारत का दूसरे और तीसरे मैच के लिए स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- 'घर में तो लड़ाईयां होती रहती....' हाथ ना मिलाने वाले विवाद पर बोले शोएब अख्तर, कही अजीबोगरीब बात

Tagged:

Tilak Varma Team Australia ind vs aus Riyan Parag Rajat Patidar IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे रिकॉर्ड हेड टू हेड कैसे हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।