World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होने वाला है. इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं. क्रिकेट फैंस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अभी से ही काफी उत्साहित हैं. इसकी वजह इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का रोमांच है, जिसकी बानगी हम टी 20 विश्व कप 2022 में देख चुके हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिसबाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) ने विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिसबाह उल हक ने वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के फाइनल की दो टीमों का ऐलान कर दिया है. पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक इस बार विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. बता दें कि आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2007 के फाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थी जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और तब आखिरी विकेट के रुप में आउट होने वाले बल्लेबाज मिसबाह-उल-हक ही थे.
15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का जो संभावित कार्यक्रम आया है उसके मुताबिक 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को पहली बार भिड़ेंगे. इस मैच का इंतजार न सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को है बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक हालात अच्छे नहीं होने की वजह से द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है. इसलिए ये दोनों टीमें सिर्फ ICC इवेंट या एशिया कप के दौरान ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.
इस विश्व कप में क्या है खास?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) एक मायने में बेहद ऐसा खास है. ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विश्व कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है. भारत पहले भी वनडे और टी 20 विश्व कप का आयोजन कर चुका है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत अकेले वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी देश ने विश्व कप का आयोजन अकेले किया हो. बता दें कि इस बार विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा.
ये भी पढे़ं- 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय