एशिया कप 2025 में अब तीसरी बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इस तारीख को फिर आमने-सामने होगी सूर्या-सलमान की टीम

Published - 22 Sep 2025, 02:31 PM | Updated - 22 Sep 2025, 11:36 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: यूएई में इस वक्त एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। एशिया कप में अब सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच भी सुपर-4 का मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान की टीम को हरा दिया।

लीग स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इस एशिया कप में तीसरी बार भी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला हो सकता है, वह कैसे होगा हम आपको विस्तार से बताते हैं।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम आक्रामक अंदाज में खेलने आई। टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी भी कर रहे थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने भी बड़े-बड़े शॉट लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

भारत के खिलाफ सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम की करारी हार हो गई है। और इस टूर्नामेंट में अब तक दो बार भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। लेकिन इसके बावजूद तीसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला हो सकता है, कैसे होगा आपको बताते हैं।

IND vs PAK के बीच तीसरी बार होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था जो की लीग स्टेज का मुकाबला था। और इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था क्योंकि भारतीय टीम खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।

उसके बाद रविवार 21 सितंबर को दोबारा से भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला हुआ। और इस मुकाबले में आक्रामक अंदाज में आने के बाद भी पाकिस्तान की टीम की 6 विकेट से हार हुई और लगातार दूसरी बार एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : "मैच में गोलियां चलवा दो...": पाकिस्तानी LIVE TV पर एंकर ने की बेशर्मी की हदें पार, ऐसा बयान दे मचाया तहलका

फाइनल में होगा सूर्या- सलमान की टीम का मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच अब तीसरी बार एशिया कप में मुकाबला कैसे हो सकता है वो आपको बताते हैं। भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की आवश्यकता है। और भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने है। भारत इन दोनों में से किसी एक टीम को हरा देता है तो भारत की फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। और अब टीम को अगर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। अगर श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान जीत हासिल कर लेता है तो फिर 28 तारीख को दुबई के मैदान पर तीसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है।

आसान नहीं होगी पाकिस्तान की राह

पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहला मुकाबला हार चुकी है और अब फाइनल में पहुंचना उनके लिए उतना आसान नहीं होगा। क्योंकि श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमों इस एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पाकिस्तान इस वक्त बैकफुट में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे शुभमन गिल, रिंकू सिंह नहीं ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है।