IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर मैच बेहद रोमांचक होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों का मुकाबला सिर्फ आईसीसी या किसी बड़े टूर्नामेंट में ही होता है. यही वजह है कि फैंस दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में इस साल फैंस की दिलचस्पी दोगुनी होने वाली है. यही कारण है कि दोनों टीमें इस साल एक ही महीने में पांच बार भिड़ने वाली हैं।
एशिया कप में 3 बार हो सकता है IND vs PAK मैच
मालूम हो कि इस साल एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें कि दोनों के बीच पहला मैच 2 सितंबर को होगा. इसके बाद सुपर 4 राउंड में भी दोनों टीमों के बीच एक बार फिर भिड़ंत होगी. ऐसे में दोनों टीमें अपने ग्रुप में जीत की सबसे बड़ी दावेदार हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप के फाइनल में भी दोनों के बीच टक्कर होगी. यानी एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर महीने में 3 मुकाबले होंगे.
इस टूर्नामेंट में दो मैच होने हैं
इसके बाद इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत होगी. बता दें कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भिड़ेंगी, जो अगले महीने यानी सितंबर में शुरू होगी. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जो विश्व क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस तरह सितंबर महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच खेले जाएंगे.
IND vs PAK एशिया कप का रिकॉर्ड (ODI फॉर्मेट)
इसके अलावा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच एशिया कप (ODI फॉर्मेट) में कुल 13 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारत ने 7 जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने अपने ही जिगरी दोस्त के पीठ में घोपा छुरा, IPL के बाद टीम इंडिया से अचानक खत्म किया करियर!