IND vs PAK: 17 जुलाई को श्रीलंका में उतरेंगे सबसे बड़े दुश्मन भारत-पाकिस्तान, कोलंबो में मचेगा हाहाकार, जानिए कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Published - 16 Jul 2023, 08:31 AM

india and pakistan team will be played their match 17 july in emerging- asia cup

Ind vs Pak: इमर्जिंग एशिया कप इस समय श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट 13 जुलाई से शुरू हो चुका है, जबकि खिताबी जंग 23 जुलाई को होगी. भारतीय टीम ने अपना मैच यूएई के खिलाफ खेला था, जिसे भारत ए टीम ने यूएई ए टीम के खिलाफ जीता था. भारतीय टीम का दूसरा मैच 17 जुलाई यानी कल होगा. इस दौरान भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीम मैदान पर होगी.

Ind vs Pak: मैदान पर होगी भारत और पाकिस्तान

Emerging Asia Cup 2023

हालांकि ये दोनों टीमें आमने-सामने नहीं होंगी. दरअसल कल यानी 17 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak)दोनों टीमों का मैच है. पाकिस्तान ए टीम 17 जुलाई को इमर्जिंग एशिया कप मैच में यूएई ए टीम से भिड़ेगी। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद भारत ए टीम को नेपाल की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पहला मैच पाकिस्तान ए और यूएई ए टीम के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच भारत ए और नेपाल ए के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिन और रात में होगा. ये दोनों मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होंगे. आपको बता दें कि 13 जुलाई से शुरू हुए इमर्जिंग एशिया कप में यह दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा.

19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी

ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं. आपस में जब दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं तो रोमांचक मैच देखने को मिलता है. आपको बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप में 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं, जबकि दूसरे मैच में भी दोनों की जीत की प्रबल संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीच जब भिड़ंत होगी तो जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है.

इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें

भारत: यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार , युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।

पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), उमर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर.

ये भी पढें: एशियन गेम्स के साथ हुआ वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यशस्वी-रिंकू का पत्ता साफ

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team PAKISTAN TEAM
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर