इन 2 टीमों के बीच होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Published - 19 Oct 2023, 09:03 AM

Table of Contents
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शुरु होने के पहले ऐसे तमाम बयान आए थे जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का दावेदार बताया जा रहा था. चौथे स्थान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में किसी एक को विशेषज्ञों मे टॉप 4 का दावेदार माना था लेकिन जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है सेमीफाइनल और फाइनल की तस्वीर साफ होती जा रही है और इसमें कुछ हैरान करने वाले बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनलिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के हीच होगा फाइनल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/IND-vs-NZ-10.webp)
18 अक्टूबर को चेन्नई में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए थे और अफगानिस्तान को 139 रन पर समेटते हुए 149 रन से मैच जीता. कीवी टीम की इस जीत पर पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) काफी खुश दिखाई दिए और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने की भविष्यवाणी कर डाली.
एक्स पर आकाश ने क्या लिखा?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Aakash-Chopra-1-1.jpg)
न्यूजीलैंड क्यों फाइनल में पहुँच सकती है इस पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक्स पर लिखा, 'ये अद्भुत टीम हैं और मुझे लगता है कि कोई बड़ी बात नहीं है अगर भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल (World Cup 2023) में हों. न्यूज़ीलैंड ने चार में से चार मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है. यह इतनी अच्छी टीम है कि उन्हें केन विलियमसन के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे जीतने का एक तरीका ढूंढ लेते हैं.'
भारत-न्यूजीलैंड मैच 22 अक्टूबर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-Project-15.webp)
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद शानदार रहा है. केन विलियमसन के बिना खेल रही ये टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 4 मैच तो जीती ही है. दोनों वॉर्म अप मैच भी जीते थे. टीम बेहद संतुलित हैं और यही वजह है कि मौजूद प्रदर्शन को देखते हुए उसका सेमीफाइनल में पहुँचना तय माना जा रहा है. बहरहाल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के भारत-न्यूजीलैंड फाइनल वाली भविष्यवाणी से पहले ये दोनों टीमें लीग स्टेज में 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के आमने सामने होंगी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में अचानक हुई इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री!, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए बदल डाली अपनी प्लेइंग इलेवन
Tagged:
World Cup 2023 aakash chopra IND vs NZ