World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शुरुआत की तारीख धीरे धीरे नजदीक आती जा रही है और इस मेगा इवेंट को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता जा रहा है. विश्व कप में वे चार टीमें कोई कौन होंगी जो समीफाइनल में पहुँचेंगी, कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेंगी और कौन सी टीम विश्व कप (World Cup 2023) जीत सकती है. इस तरह के अनुमानों का बाजार गर्म है. इस विषय पर अब तक कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ने भी फाइनल के दो टीमों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये दो टीमें खेल सकती हैं फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. टिम पेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में हो रहे विश्व कप के फाइनल में जो दो टीमें पहुँचेगी उसमें पहली टीम होगी भारत और दूसरी इंग्लैंड. इन टीमों के बीच फाइनल खेले जाने की प्रबल संभावना है.' बता दें कि इंग्लैंड ने इंग्लैंड में ही खेले गए 2019 वनडे विश्व कप का खिताब जीता था.
ऑस्ट्रेलिया के बारे में क्या कहा?
टिम पेन ने 5 बार वनडे विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप संभावना के बारे में भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर लड़कों ने जोर लगाया तो संभव है कि वे भी (World Cup 2023) फाइनल में पहुँच जाएं.' बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद हुए वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. विश्व कप के पहले भी ऑस्ट्रेलिया को भारत में वनडे सीरीज खेलनी है जो विश्व कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
बेन स्टोक्स के बारे में क्या कहा?
टिम पेन विश्व कप (World Cup 2023) में बेन स्टोक्स के वापसी पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'मैं बेन स्टोक्स की वापसी के फैसले से थोड़ा हैरान हूँ. मुझे ऐसा लगा कि जैसे वो यह तय कर रहा है कि उसे क्या खेलना है और क्या नहीं खेलना है. जो लड़के पिछले एक साल से इंग्लैंड के लिए वनडे खेल रहे हैं उन्हें स्टोक्स के लिए बाहर कर दिया गया. ये उनके साथ ज्यादती है. बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट भी नहीं हैं और वे सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे.' बता दें कि इंग्लैंड टीम से युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को बाहर कर दिया गया ताकि स्टोक्स के लिए जगह बन सके.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले बड़ा ऐलान! इस दिन विराट कोहली खेलेंगे अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच