New Update
Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टेंडर डॉक्यूमेंट का ऐलान कर दिया है. भारत अलगे साल एशिया कप की मेजबानी करेगा. एसीसी ने BCCI को अगले संस्करण की मेजबानी सौंप दी है. टी20 फॉर्मेट में भारत लंबे अंतराल के बाद होस्ट करने जा रहा है. जबकि बांग्लादेश को वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2027 की मेजबानी का जिम्मा सौंपा मिला है.
Asia Cup 2025: 34 साल बाद भारत को मिला मेजबानी का मौका
- एशिया कप 2023 का पिछला संस्करण पाकिस्तान में खेला गया था. वहीं अब ACC ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी BCCI को सौंप दी है.
- भारत में खेला जाने वाला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. भारत को इस प्रारूप में करीब 34 सालों के बाद एशिया कप की मेजबानी मिली है.
- इससे पहले इस फॉर्मेट में भारत ने आखिरी बार साल 1990-1991 में एशिया कप होस्ट किया गया. दिलचस्प बात तो यह है कि एक बार फिर 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 खेलने भारत आना पड़ेगा.
ये 6 टीमें लेगी हिस्सा
- भारत में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी. जिसमें भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश को शामिल किया गया है.. जबकि छठी टीम का चयन क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए किया जाएगा.
- बता दें कि भारत में एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा? यह जानने के लिए फैस बड़े बेताब है. फिलहाल इस पर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट की शुरूआत सितंबर में होने की संभावनाए हैं. जिसमें 13 मैच खेले जा सकते हैं.
साल 2027 बांग्लादेश की सरजमीं पर होगा ये इवेंट
- एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बांग्लादेश को भी बड़ी सौंपी है. साल 2027 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दी गई है.
- बता दें कि सभी टीमें एशिया कप के टूर्नामेंट को टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी के रूप में ले सकती है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,6,6,6… पृथ्वी शॉ का कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में कूट डाली फिफ्टी, खतरे में शुभमन की जगह