India A vs India D: मयंक-तिलक की पारी ने बर्बाद की अय्यर-संजू की मेहनत, 186 रन से इंडिया A को रौंदकर जीता मैच

India A vs India D: दिलीप ट्रॉफी का तीसरा मैच इंडिया ए और इंडिया डी (India A vs India D) के बीच खेला गया. इस मैच शुभमन गिल की गैर हाजिरी में मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया. उनकी कप्तानी में इंडिया ए ने इस मैच आखिरी दिन 187 रनों से जीत लिया है. जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी को लगातार टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

India A vs India D: इंडिया ए को 187 रनों से मिली जीत

  • इंडिया ए और इंडिया डी (India A vs India D) के बीच खेले गए मैच का निर्णय आ चुका है. खेल के आखिरी दिन इंडिया ए ने इस मैच को 187 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
  • बता दें कि इंडिया ए ने पहली पारी में 290 और दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रनों के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित कर दिया.
  • जबकि इंडिया सी टीम पहली पारी में 187 रनों पर ही सीमेट गई और दूसरी पारी में 301 रनों पर ही ढेर हो गई.

शम्स मुलानी इंडिया ए की जीत के बने हीरो

  • भारत ए को पहले मैच में इंडिया बी से 76 रनों से शिकस्त मिली थी. लेकिन टीम ने हार नहीं मानी दूसरे मैच में वापसी की और एकएक व्यापक जीत हासिल की.
  • पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए थोड़े मुश्किल थे, और मयंक अग्रवाल की टीम ने पहले सत्र में 5 विकेट खो दिए.
  • हालांकि, शम्स मुलानी और तनुश कोटियन के बीच साझेदारी की बदौलत वे पहली पारी में 290 रनों तक का सफर तय किया.
  • बता दें कि शम्स मुलानी ने बल्ले और गेंद से अहम किरदार अदा किया. उन्होंने पहली पारी में पहली पारी में 89 रन बनाए.
  • जबकि दोनों पारियों में 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

 इंडिया डी ट्रॉफी की रेस से हुई बाहर

  • इंडिया डी की टीम में स्टार बल्लेबाजों की भरमार है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज  श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान हैं.
  • लेकिन, उनका बल्ला इस मैच भी नहीं चला. वह 0 और 41 रन ही बना सके. दूसरी पारी में इंडिया डी की टीम लड़खड़ा गई.
  • क्योंकि पडिक्कल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.
  •  500 से ज़्यादा का लक्ष्य पाने वाली इंडिया डी एक बार फिर लड़खड़ा गई क्योंकि अथर्व तायडे शून्य पर आउट हो गए.
  • यश दुबे और रिकी भुई के बीच एक  साझेदारी की संभावना थी, लेकिन रिकी भुई के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद चीजें बिगड़ने लगी.
  • स्पिनरों ने खेल में वापसी की और फ़ुटमार्क से काफ़ी कुछ हासिल किया.  लेकिन रिकी भुई एक छोर से डटे रहे और उन्होंने शतक बनाया,
  • मगर, कोई और उनके साथ ज़्यादा देर तक नहीं टिक सका. इस हार के साथ इंडिया डी ट्रॉफी की दौड़ से बाहर हो गई है.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर के खत्म नहीं हो रहे बुरे दिन, दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, टीम इंडिया में वापसी का बढ़ा इंतजार

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...