Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत में इन दिनों IPL 2024 का रंग फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. 17वें सीजन में एक के बाद एक धमाकेदार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. जहां विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा अपना जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस दौरान पर टीम इंडिया बिना रोहित-विराट के मैदान पर उतर सकती है.
IPL 2024 के बीच आई हैरान कर देने वाली खबर
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 70 मैच खेले जाने है. जिसमें से 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं.
- फैंस को करीब डेढ़ महीने पूरा रोमांच देखने को मिल सकता है.
- इस बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भेज सकता है.
- जिसमें सरफराज खान, रजत पाटीदार जैसे तमाम युवा खुलाड़ियों को पहली बार विदेशी दौरे पर खेलने का मौका मिल सकता है.
India A team is likely to play a series in Australia ahead of the Border Gavaskar Trophy 🏆 pic.twitter.com/8yUBFO1Beu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2024
इन प्लेयर्स को मिल सकता है आराम!
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसे भारत ने युवा खिलाड़ियों के दम पर 4-1 से जीत लिया था. इस सीरीज में केएल राहुल, विराट कोहली हिस्सा नहीं बन पाए थे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है. चयनकर्ता रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं. यह खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता अहम प्लेयर्स के वर्कलॉड को कम करने पर फोकस कर सकते हैं.
Border Gavaskar Trophy 2024-25 का शेड्यूल
- पहला मैच- 22 से 26 नवंबर 2024, पर्थ
- दूसरा मैच- 6 से 10 दिसंबर 2024, एडिलेड ओवल (डे-नाईट)
- तीसरा मैच- 14 से 18 दिसंबर 2024, ब्रिसबेन
- चौथा मैच- 26 से 30 दिसंबर 2024, मेलबर्न (बॉक्सिंग डे टेस्ट)
भारतीय टीम का संभावित 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसा हो सकता है: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, शुभमल गिल, रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर) ऋषभ पंत/ ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अक्षर पटेल, आकाश दीप, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आर अश्विन.