30 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए इंडिया A टीम DONE, अय्यर (कप्तान), रोहित, कोहली, ऋतुराज, ईशान...
Published - 07 Sep 2025, 08:55 AM | Updated - 07 Sep 2025, 09:04 AM

Table of Contents
India A : भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम (Australia A) भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे की शुरूआत 30 तारीख से होने जा रही है. उससे पहले भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अपने स्टार खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान में उतार सकते हैं.
ताकि, ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरने से पहले भारतीय खिलाड़ी अपनी फॉर्म और तैयारियों का जायजा ले सकें. इंडिया ए (India A) के स्क्वाड में लंबे समय से बाहर चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया जा सकता है. जबकि कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वॉड, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
India A के लिए वनडे सीरीज में खेल सकते हैं विराट-रोहित
इंडिया ए (India A) और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच के 3 मैचों अनऑफिशियली वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंडिया ए (India A) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है.
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने से पहले चयनकर्ता रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शामिल कर तैयारी करने का मौका दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने खुद बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किए जाने की मांग की थी ताकि वह अपनी फॉर्म को हासिल कर सकें.
श्रेयस अय्यर को टेस्ट के बाद वनडे में मिल सकती है कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान के रूप में चुना है.
वहीं इस दौरे पर कंगारूओं के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेली जानी है, जिसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान के रूप में चुने गए श्रेयस अय्यर को ही वनडे सीरीज इंडिया ए (India A) की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के पास बड़ा मौका
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे घरेलू सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि ईशान साल 2023 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. अगर उन्हें इस सीरीज में शामिल किया जाता है तो किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाकर परमानेंट टीम में जगह बनाना चाहेंगे.
वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चोटिल हो गए थे. जिन्हें शुरूआती कुछ मैचों के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रिकवरी के बाद दलीप ट्रॉफी में उनका जलवा देखने को मिला है. बता दें कि गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 184 रन की दमदार पारी खेली. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का संभावित स्क्वाड
इंडिया A का दल : रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.
IND A vs AUS A 2025 : वनडे सीरीज शेड्यूल
मैच क्रम | तारीख | समय (IST) | स्थान |
---|---|---|---|
पहला अनौपचारिक ODI | 30 सितंबर 2025 | सुबह 9:00 बजे | ग्रीन पार्क, कानपुर |
दूसरा अनौपचारिक ODI | 3 अक्टूबर 2025 | सुबह 9:00 बजे | ग्रीन पार्क, कानपुर |
तीसरा अनौपचारिक ODI | 5 अक्टूबर 2025 | सुबह 9:00 बजे | ग्रीन पार्क, कानपुर |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर