विराट कोहली के इस ख़ास प्लान की वजह से युजवेंद्र चहल को मिला इंडिया ए में मौका
Published - 25 Jul 2018, 02:46 AM

इसमें कोई दो राय नही कि हर कप्तान के अपने कुछ भरोसेमंद खिलाड़ी होते हैं। मौजूदा दौर में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं। जब कप्तानी धोनी के हाथ में थी, तो आपको अधिकतर मुकाबलों में अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी गेंदबाजी करते दिखी होगी।
कप्तान कोहली के ट्रम्प कार्ड माने जाते हैं चहल
लेकिन विराट के लिए स्पिनर्स में उनकी पसंद आईपीएल में बैंगलोर के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल हैं। आईपीएल में विराट ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं। यहाँ तक की उन्हें विराट कोहली का ट्रम्प कार्ड माना जाता हैं।
इंग्लैंड के विरुद्ध पहले तीन मुकाबलों में नहीं मिली हैं टीम में जगह
हालाँकि पहले तीन टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम के 18 चयनित खिलाड़ियों में उनका नाम नहीं हैं। लेकिन उनके जन्मदिन पर बीसीसीआई ने उन्हें लाल गेंद से खेलने का तौहफ़ा दे दिया है।
इंडिया ए की तरफ से लाल बॉल क्रिकेट खेलते दिखेंगे चहल
इंडिया ए अपनी मेजबानी में साउथ अफ्रीका ए के विरुद्ध दो मैचों की सीरीज खेलने वाली हैं। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला मैच चार से सात अगस्त तक बेलगाम में खेला जाएगा, जिसके बाद बेंगलुरू में दूसरा मैच 10 से 13 अगस्त तक होगा।
चयनसमिति के करीबी ने पीटीआई से बताई चहल की बात
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को चयनसमिति के करीब एक सूत्र ने ‘‘मौजूदा टीम मैनेजमेंट टीम में कलाई का स्पिनर चाहता है. कुलदीप - चहल की जोड़ी ने सीमित ओवरों में काफी अच्छा काम किया है । हालांकि चहल ने काफी फर्स्ट क्लास मैच (27 मैच , 70 विकेट) नहीं खेले हैं. यह उसे परखने का आदर्श मौका है। अगर चयनकर्ता उसे इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो मैच के लिए नहीं चुनते तो भी उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज में परखा जा सकता है।"
वनडे सीरीज के लिए:-
इसके अलावा साउथ अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया की दो टीमें वनडे सीरीज भी खेलेगी।जहां इंडिया ए की कमान श्रेयष अय्यर संभालेंगे तो वहीं इंडिया बी की कप्तानी मनीष पांडे को सौंपी गई है।
इंडिया ए:- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ , आर समर्थ , सूर्यकुमार यादव , हनुमा विहारी , नितीश राणा , सिद्धेश लाड , संजू सैमसन , मयंक मार्कंडेय , के गौतम ,कृणाल पंड्या , दीपक चहर , मोहम्मद सिराज , शिवम मावी और खलील अहमद।
इंडिया बी :- मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल , एआर ईश्वरन , शुभमन गिल , दीपक हुड्डा , रिकी भुई , विजय शंकर , इशान किशन , श्रेयस गोपाल , जयंत यादव , डीए जडेजा , सिद्धार्थ कौल , प्रसिद्ध कृष्णा , कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी।
Tagged:
india vs england test series india tour of england Yuzvendra Chahal kuldeep yadav