अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया A की टीम आई सामने, अय्यर(कप्तान), पाटीदार, ईशान, ऋतुराज......
Published - 18 Oct 2025, 09:34 AM | Updated - 18 Oct 2025, 09:39 AM

Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका की ए टीम भारत दौरे पर दो चार-दिवसीय मैच और तीन अनऑफिशियल वनडे मुकाबले खेलने आएगी। इस दौरे की शुरुआत 30 अक्टूबर से चार-दिवसीय मैचों से होगी। इस सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वहीं, इस सीरीज़ में भारतीय ए (India A) टीम का ऐलान भी हो चुका है, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
श्रेयस अय्यर कप्तान, ईशान और ऋतुराज हुए टीम में शामिल
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया A (India A) की कमान सौंपी गई है। लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अय्यर के लिए यह सीरीज खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका होगा। अय्यर के साथ टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज़ों को भी टीम में शामिल किया गया है जो सफेद और लाल दोनों गेंदों के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ टीम को मजबूत मध्यक्रम देंगे।
शमी की हुई वापसी, गेंदबाजी यूनिट हुआ और मजबूत
इस सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी टीम इंडिया A (India A) के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। लंबे समय के बाद मैदान पर लौट रहे शमी अपनी रफ्तार और अनुभव से टीम के गेंदबाजी आक्रमण को नई मजबूती देंगे। उनकी मौजूदगी से युवा तेज़ गेंदबाजों को भी सीखने का शानदार मौका मिलेगा।
शमी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और यश ठाकुर जैसे गेंदबाज टीम में शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम के पास नई और पुरानी गेंद दोनों से अटैक करने की क्षमता बढ़ी है।
वहीं, स्पिन विभाग में मानव सुथार, तनुष कोटियन और हर्ष दुबे को मौका मिला है। इन तीनों युवा स्पिनरों ने रणजी और दलीप ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर होगी।
कुल मिलाकर, टीम इंडिया A (India A) की गेंदबाजी यूनिट इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है — जहां तेज़ गेंदबाज शुरुआती ब्रेकथ्रू दिला सकते हैं, वहीं स्पिनर मिडिल ओवर्स में दबाव बनाए रखने का काम करेंगे।
साउथ अफ्रीका से India A कब खेलेगी 2 टेस्ट?
टीम इंडिया A (India A) अक्टूबर के अंत में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ रेड बॉल सीरीज खेलेगी। इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत 30 अक्टूबर 2025 से होगी। दोनों चार-दिवसीय मुकाबले भारतीय सरज़मीं पर खेले जाएंगे, जिनका आयोजन बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में किया जाएगा।
सीरीज का पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा। वहीं, दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर 2025 के बीच आयोजित होगा।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ India A की संभावित स्क्वाड कुछ इस प्रकार हैं :
श्रेयस अय्यर (कप्तान) , रजत पाटीदार , ईशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़ , एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , गुर्नूर बराड़, मानव सुथार, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, खलील अहमद, यश ठाकुर।
ये भी पढ़े : जिसके सामने कोहली-रोहित झुके, उससे कप्तानी के घमंड में चूर गिल ने हाथ तक नहीं मिलाया–VIDEO वायरल
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।