IND vs SA: अफ्रीका दौरे को हल्के में लेकर BCCI ने घोषित की रणजी टीम, पडिक्कल-तुषार देशपांडे समेत इन नौसिखियों को दिया मौका

Published - 01 Dec 2023, 11:04 AM

india-a squad announced for 1st four day match against south africa

IND vs SA: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली निराशा के बाद टीम इंडिया अपने पहले विदेशी दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिसंबर में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान भारत ए और साउथ अफ्रीका ए टीमों के बीच दो चार दिवसीय (दो टेस्ट) मैच और एक तीन दिवसीय मैच भी खेला जाएगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम कैसी है.

IND vs SA दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे केएस भरत

KS Bharat

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ (IND vs SA)पहले चार दिवसीय मैच के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी केएस भरत करेंगे. आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन पहले इंडिया ए की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण वह इस बार लीडर की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. ईश्वरन का नाम टीम में जरूर शामिल है, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनका चयन फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. यानी अगर वह फिट हैं तो टीम में जगह बना लेंगे और अगर फिट नहीं हैं तो उनका चयन नहीं होगा.

घरेलू क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Axar patel on KS Bharat

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम (IND vs SA) में अभिमन्यु ईश्वरन और केस इंडिया के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. खासकर उन खिलाड़ियों को जिनका प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में शानदार रहा है. इस दौरान कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें सरफराज खान, सौरभ कुमार, अभिमन्यु ईश्वरन और पुलकित नारंग जैसे नाम शामिल हैं.

इसके अलावा इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की सीनियर टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत ए और दक्षिण अफ्रीका IND vs SA ए के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच का पहला मैच 11 से 14 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. जबकि 26-29 दिसंबर के बीच भारतीय टीम दूसरा चार मैच खेलेगी. इस टीम का नेतृत्व केएस भरत करेंगे.

IND vs SA: दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए इंडिया A के स्क्वॉड का हुआ ऐलान

पहले चार दिवसीय मैच के लिए टीम: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान) (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वैद्यथ कावेरप्पा, तुषार देशपांडे.

ये भी पढ़ें : 1 खिलाड़ी के लिए धोनी, कोहली और रोहित में छिड़ी जंग, IPL 2024 नीलामी में किसी भी कीमत पर तीनों खरीदने को हैं तैयार

Tagged:

team india india vs south africa KS Bharat sa vs ind
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.