अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही इंडिया की वनडे टीम का ऐलान, अभिषेक, ऋतुराज, ईशान, पराग, खलील.....

Published - 06 Nov 2025, 12:32 PM | Updated - 06 Nov 2025, 12:37 PM

India A

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मुख्य टीम का ऐलान हो गया है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद T20 और वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

लेकिन इसी बीच अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत ए (India A) की टीम का भी ऐलान हो गया है। इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली और कैसे टीम का कप्तान बनाया गया है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए India A टीम हुई घोषित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ-साथ भारत की ए (India A) टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए भी भारत की ए टीम का ऐलान हो गया है। भारत ए की टीम की कप्तानी तिलक वर्मा को सौंपी गई है।

इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की भी संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन भारत ए (India A) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें : CSK के CEO ने किया कंफर्म, बताया IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं, फैंस को मिल गई शॉकिंग खबर

तिलक वर्मा को बनाया गया टीम का कप्तान

दक्षिण अफ्रीका और इंडिया ए (India A) की टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए तिलक वर्मा को भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है। तो वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है। इस टीम में अभिषेक शर्मा को भी जगह मिली है। तिलक वर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है क्योंकि बीते समय में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन टीम के लिए किया है।

ईशान किशन और रियान पराग को भी मिला टीम में मौका

इसके अलावा अगर भारत ए (India A) की टीम की बात की जाए तो टीम में और रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में मौका मिला है। ईशान किशन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बतौर कप्तान शानदार शतक जड़ा था, और अब उनकी इंडिया ए की टीम में वापसी हुई है।

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

भारत ए (India) की टीम की बात की जाए तो टीम में आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विपराज निगम, मानव सुथर, हर्षित राणा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह को टीम में जगह मिली है। प्रभसिमरन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना गया है क्योंकि टीम में ईशान किशन भी मौजूद।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद,प्रभसिमरन सिंह।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत की नेटवर्थ, करोड़ों की गाड़ियां, ब्रांड डील्स और खुद की टीम

Tagged:

Ruturaj Gaikwad ISHAN KISHAN team india IND VS SA Tilak Varma cricket news

इंडिया ए की टीम का कप्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तिलक वर्मा को बनाया गया है।

इंडिया ए की टीम का उप कप्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड को बनाया गया है।