India A की जर्सी पहनते-पहनते बूढ़ा हो गया ये खिलाड़ी, लेकिन हौनहार होने के बाद भी नहीं मिला Team India में मौका

Published - 05 May 2025, 04:13 PM | Updated - 05 May 2025, 04:15 PM

India A की जर्सी पहनते-पहनते बूढ़ा हो गया ये खिलाड़ी, लेकिन हौनहार होने के बाद भी नहीं मिला Team India में मौका
India A की जर्सी पहनते-पहनते बूढ़ा हो गया ये खिलाड़ी, लेकिन हौनहार होने के बाद भी नहीं मिला Team India में मौका

घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) का रास्ता तय किया है. जिसमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों की लंबी फहरिस्त है. वहीं एक खिलाड़ी ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.

7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उस खिलाड़ी के बल्ले से 27 शतक और 29 अर्धशतक भी देखने को मिले. उसके बावजूद भी उस होनहार खिलाड़ी को भारत के लिए डेब्यू नहीं मिल पाया है. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो धुरंधर बल्लेबाज ?

क्या इस खिलाड़ी Team India में डेब्यू करने का सपना नहीं हो पाएगा पूरा ?

टीम इंडिया (Team India) में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. नेशनल टीम में चयन होने की प्रक्रिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा. लेकिन, एक खिलाड़ी इस पैमाने पर सोलहा आने खरा उतरता है. जिसका नाम अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हैं. लेकिन, 29 वर्षीय इस होनहार खिलाड़ी का प्रर्दापण नहीं हो पाएगा.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. जिनके आधार पर कई बार टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है. मगर, प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला. पिछले साल रोहित शर्मा के बाहर होने पर BGT 2025 में टीम में शामिल किया गया. मगर, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बेंच गर्म ही करते रह गए. अभिमन्यू ईश्वरन जिस उम्र में डेब्यू करने का सपना देख रहे हैं. उस उम्र में खिलाड़ी अपना आधा करियर खपा चुके होते हैं.

Abhimanyu Easwaran के हैं शानदार आकंड़े

अभिमन्यु ईश्वरन प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. तकनीकी रूप से पूरी तरह से सक्षम है. जिसकी वजह से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिनकी 173 पारियों में 53 की शानदार औसत से 7674 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 29 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. जिसमें 233 रनों की सर्वाधिक पारी भी शामिल है.

कप्तानी का भी है अनुभव

टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तरह रहे अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) शानदार बल्लेबाज के साथ- साथ एक अच्छे लीडर भी है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम के लिए कप्तानी भी करते हैं. जबकि कोई मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया ए के लिए कप्तान के तौर पर भी चुना है.

यह भी पढ़े: वनडे और टी-20 के बाद अब इस खिलाड़ी से गई टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी, इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले BCCI ने जारी किया नया फरमान!

Tagged:

team india Team India A Abhimanyu Easwaran bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.