25 जनवरी को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) का आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मुकाबले में आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर आयरलैंड के कप्तान फिलिप्स लेरू ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 302 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इस स्कोर में अहम योगदान मुशीर खान की शतकीय पारी का रहा। जवाब में आयरलैंड 29.4 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, भारत ने 201 रन से मैच (IND vs IRE) में जीत दर्ज की।
IND vs IRE: मुशीर खान का शतक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 32 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 17 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए मुशीर खान आए। तीसरे नंबर पर धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों की खूब कुटाई की और शतक जड़ दिया, जिसकी मदद से टीम 301 रन बना पाने में कामयाब हुई।
हालांकि, उन्हें कप्तान उदय सहारन का भी सहयोग मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 रन की बड़ी साझेदारी हुई। मुशीर खान ने 118 रन बनाए, जबकि उदय सहारन 75 रन जड़कर आउट हुए। आर्शीन कुलकर्णी ने 32 रन, अरावल्ले अवनीश ने 22 रन, सचिन ढास ने 21 रन और प्रियांशु मोलिया ने 2 रन का योगदान दिया। आयरलैंड (IND vs IRE) के लिए ओलिवर रिले ने 3, जॉन मैकनली ने 2 और फिन ल्यूटन ने एक विकेट झटकाई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
IND vs IRE: गेंदबाजी में चमका यह खिलाड़ी
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड (IND vs IRE) की पारी 100 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। भारतीय युवा गेंदबाज नमन तिवारी बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। उन्होंने अकेले चार विकेट झटकाई। रायन हंटर, फिलिप्स लिरू, स्कॉट मैकबेथ और कीयन हिल्टन का विकेट नमन तिवारी के नाम रहा। उनके अलावा सौमी पांडे ने तीन विकेट हासिल की।
सौमी पांडे ने जोर्डन नील, मैकडारा कोसग्रेव और कारसन मैककुलो को पवेलीयन वापिस भेजा। धनुष गोवडा, मुरुग्ण अभिषेक और उदय सहारन के हाथ भी एक-एक विकेट लगा। आयरलैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर बनने वाले बल्लेबाज डेनियल फ़ोर्किन रहें, जिन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां