IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

Published - 13 Jan 2021, 07:25 AM

खिलाड़ी

इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसके बाद टीम इंडिया जब स्वदेश लौटेगी, तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर आएगी। कोरोना वायरस के बाद ये पहली बार होगा, जब कोई विदेशी टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएंगी और शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी। तो आइए आपको बताते हैं इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम।

विराट कोहली संभालेंगे टीम की कमान

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त पैतृक अवकाश पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए एडिलेट टेस्ट मैच के बाद कोहली पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास वापस लौट आए थे। 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया।

अब 5 फरवरी से इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली अपनी भारतीय टीम के साथ जुड़कर नेतृत्व कर सकते हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी, जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत के कई खिलाड़ी करेंगे इंजरी से वापसी

आईपीएल 2020 और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। जिसके बाद अब इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज में उनमें से कुछ खिलाड़ी फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे। जिसमें इशांत शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल शामिल हो सकते हैं।

इशांत शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी और केएल राहुल व मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंजरी हुई है। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में शाहबाज नदीम को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

ये हो सकती है भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट, 5 मैचों की टी20आई व 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा और इसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया शुभमन गिल